घाघरा नदी के कटान से कटान पीड़ित कर रहे है त्राहि त्राहि

यूपी, संजय कुमार तिवारी  बलिया से है जहां बलिया के बांसडीह तहसील क्षेत्र के खादीपुर के बीएसटी बंधा से महज 100 मीटर की दूरी पर घाघरा नदी का कटान है जहां घाघरा नदी के कटान से इलाकाई लोगों में दहशत बनी हुई है इससे पहले घाघरा नदी लगभग एक किलो मीटर दूर थी लेकिन इस बार के कटान से खादीपुर के एक पुरवा मलाहीचक पूरी तरह से नदी में विलीन हो गई है।और घाघरा नदी में किसानों की उपजाऊ भूमि को कटान जिस तरह से हो रही है उससे लगता है कि खादीपुर गांव पर भी खतरा मंडरा रहा है।

Advertisements

हालांकि बाढ़ विभाग बम्बू और ईट डालकर बाढ़ को रोकने का प्रयास किया है लेकिन बाढ़ विभाग के बम्बू और कैरेट डालने के बाद भी गांवो का अस्तित्व समाप्त हो जा रहा है। किसानों की बची खुची उपजाऊ भूमि भी इस बार के कटान से नदी में विलीन हो गया है वही कटान पीड़ितों का कहना है कि बाढ़ विभाग भले ही बम्बू डाले है लेकिन कोई उम्मीद नहीं है कई सौ एकड़ उपजाऊ जमीन नदी में विलीन हो गई है।जिन लोगों की जमीन नदी में विलीन हुई है उनकी स्थिति ठीक नहीं है बहुत दयनीय हो गई है।हमारे यहां तो कोई सरकारी सहायता नही मिल रहा है लेखपाल तो आज तक आए ही नही।लेकिन जनता तो त्राहि त्राहि कर रही है।

Related posts

खाद्य सुरक्षा विभाग की बड़ी कार्यवाही, नकली रंग चढ़ा 21 कुन्तल आलू बरामद

गन्दगी का अंबार, सफाई कर्मी हड़ताल पर

जमीन का फर्जी मालिक बनकर आए व्यक्ति सहित उसके साथी को महिलाओं ने धर दबोचा