छात्राओं को स्वच्छता के प्रति जागरूक संस्था के द्वारा किया गया

पटना सिटी, (न्यूज़ क्राइम 24) भारत सरकार के युवा मामलो एवं खेल मंत्रालय के अन्तर्गत गठित स्वायत्त संस्था “नेहरू युवा केन्द्र संगठन” की पटना इकाई के तत्वावधान में संस्थाद्वय “राम जानकी प्रगति सेवा संस्थान” एवं “सम्भव” की संस्थापिका-सह-सचिव अर्पणा बाला के नेतृत्व में चलाई जा रही “स्वच्छता पखवाड़े” के अन्तिम दिन मंगलवार को पटना सिटी के नारायणी कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में स्वच्छता के आवश्यकता के सम्बन्ध में छात्राओं को अवगत कराया गया।

Advertisements

छात्राओं को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से सामाजिक संस्था “सरला श्रीवास” के सचिव सुनील कुमार की मंडली द्वारा बहूत ही प्रभावी “कठपुतली नृत्य” प्रदर्शित किया गया जिसे काफी सराहा भी गया। कार्यक्रम के अन्त में छात्राओं सहित सभी उपस्थित लोगो को स्वच्छता के प्रति स्वयं जागरूक रहने और अपने सम्पर्क के लोगों को जागरूक करने की शपथ भी दिलाई गई।विद्यालय में कार्यक्रम के पश्चात् अर्पणा बाला के नेतृत्व में जूलूस भी निकालकर विद्यालय के अगल-बगल के क्षेत्रो मे स्वच्छता के प्रति जनजागृति अभियान भी चलाया गया। इस अवसर पर नारायणी कन्या विद्यालय के प्रधानाध्यापक डॉक्टर मोहम्मद नसीरूद्दीन एवं शिक्षक-शिक्षिकाएं सहित सामाजिक कार्यकर्त्ता शम्मी कपूर एवं भोला प्रसाद तथा संस्थाद्वय के कार्यकर्त्तागण शाकम्भरी, अंशुमाली, शिवम जी सहाय, सुन्दरम सहित बड़ी संख्या में संस्थाद्वय के कार्यकर्त्तागण भी उपस्थित रहे।

Related posts

फारबिसगंज मिथिला पब्लिक स्कूल से कुर्साकांटा जाने वाली सड़क जर्जर

डीएम, एसएसपी तथा नगर आयुक्त ने नासरीगंज से कंगनघाट तक छठ घाटों का किया निरीक्षण

एशियन महिला हॉकी प्रतियोगिता का ‘‘ट्रॉफी गौरव यात्रा’’ का शुभारंभ