पटना, अजीत। राजधानी दिल्ली समेत देश के कई राज्यों में इस वक्त ठंड का सितम जारी है।लोगों को घर से बाहर निकलना दुभर हो चुका है।इसी बीच मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि आज यानी शुक्रवार को कई राज्यों में भीषण ठंड के आसार हैं तो वहीं कुछ राज्यों में बारिश की संभावना भी जताई गई है.वहीं बिहार में राजधानी पटना समेत अधिकांश जिलों में जनवरी के महीने में भीषण सर्दी पड़ने का मौसम विभाग ने अलर्ट किया है। मौसम विज्ञान केंद्र पटना ने मौसम पूर्वानुमान को लेकर यह विशेष सूचना जारी की है। अब तक सूबे के शहरों में न्यूनतम
तापमान की स्थिति मौसम विभाग के पूर्वानुमानों को सच साबित कर रही है।
महीने के आरंभिक चार दिनों में पटना,गया, भागलपुर और पूर्णिया का अधिकतम तापमान सामान्य से ऊपर बना हुआ है। इस बीच छिटपुट बारिश की गतिविधियां भी शुरू हो गई हैं।शुक्रवार की शाम गया में बारिश शुरू हो गई जबकि इससे पहले भभुआ के मोहनिया कुदरा में बारिश हुई । बारिश ने ठंड बढ़ा दी है. इसके अलावा मौसम विभाग के वैज्ञानिकों का कहना है कि कई जिलों में बारिश होगी जिससे ठंड में तेजी से बढ़ोतरी होगी । सूबे के 25 शहरों के न्यूनतम तापमान में आंशिक बढ़ोतरी हुई।
राज्य में सबौर सबसे ठंडा रहा, जहां न्यूनतम तापमान 7 डिग्री नीचे दर्ज किया गया। गया के न्यूनतम तापमान में 2.3 डिग्री, औरंगाबाद में 2.4 डिग्री, नवादा 2.3 डिग्री, पटना में 1.2 डिग्री की बढ़ोतरी हुई।पटना मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक को ने बताया कि अगले दो से तीन दिनों में 2 से 4 डिग्री तापमान में गिरावट आएगी जिससे कड़ाके की सर्दी पड़ने की संभावना है. लोगों को अलर्ट किया गया है की ठंड में गर्म कपड़े पहन कर ही बाहर निकले एवं बच्चों बुजुर्गों व बीमार लोग को ठंड से बचने का उपाय करें।
बिहार में जनवरी के महीने में कड़ाके की ठंड पड़ने आसार हैं। मौसम विभाग के मुताबिक अगले कई दिनों तक न्यूनतम तापमान सामान्य से कम रहने के आसार है। वहीं कई जिलों में बारिश की संभावना है।बारिश के बाद जिलों का तापमान और अधिक गिर जाएगा. मौसम विभाग ने राजधानी पटना समेत सूबे के अधिकांश जिलों में अगले कुछ दिनों कड़ाके की ठंड के आसार जताए हैं.बिहार में जनवरी में न्यूनतम तापमान सामान्य से ऊपर रहेगा। हालांकि अधिकतम तापमान के सामान्य रहने के आसार हैं।
पटना में भी हुई बूंदाबांदी गुरुवार की सुबह तक सूबे के दक्षिण- पश्चिम भाग में एक दो स्थानों पर आंशिक बारिश हुई। पटना में भी सुबह में आंशिक बूंदाबांदी की स्थिति रही। लेकिन दिन में मौसम साफ रहा। आंशिक बादलों की आवाजाही से धूप थोड़ी मद्धम रही। उधर, भोजपुर के कोइलवर में एक मिमी बारिश दर्ज की गई। पूर्णिया और गया में बहुत घना कोहरा, पटना और भागलपुर में घना कुहासा रहा।
पटना मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक विगत 24 घंटे के दौरान राज्य के दक्षिण पश्चिम भाग के भभुआ जिले के मोहनिया में 6.4 मिली मीटर एवं कुदरा में 2.4 मिली मीटर बरसात दर्ज की गई जबकि राज्य के शेष भागों का मौसम शुष्क बना रहा है । शुक्रवार की देर शाम गया जिला में भी बारिश शुरू हो गई जिससे ठंड का प्रकोप बढ़ गया। राज्य का सर्वाधिक अधिकतम तापमान 26.6 डिग्री सेल्सियस फारबिसगंज में एवं सबसे कम न्यूनतम तापमान 8.00 डिग्री सेल्सियस सबोर्ड में दर्ज किया गया ।
बिहार राज्य का औसत अधिकतम तापमान 23.1 डिग्री सेल्सियस एवं औसत न्यूनतम तापमान 11.3 डिग्री सेल्सियस रहा। घना कुहासा गया एवं पूर्णिया शहरों में एवं हल्के से मध्यम स्तर का कुहासा राज्य के अधिकांश भागों में सुबह के समय दर्ज किया गया । शुक्रवार के मौसम विश्लेषण के अनुसार पश्चिमी विकशॉप चक्रवर्ती परिसंचरण के रूप में उत्तर हरियाणा एवं आसपास के क्षेत्र में समुद्र तल से औसत 3.1 किलोमीटर ऊपर मौजूद है ।
इस घंटे के दौरान राज्य के पश्चिम उतर मध्य एवं दक्षिण मध्य भागों के एक या दो स्थानों में हल्की से मध्यम स्तर की वर्षा होने का जबकि शेष भागों के शुष्क बने रहने का पूर्व अनुमान है । घना कुहासा उत्तर दक्षिण पश्चिम एवं दक्षिण मध्य भागों के एक या दो स्थानों में जबकि राज्य के शेष भाग में हल्के से मध्यम स्तर का कुहासा सुबह के समय छाए रहने की संभावना है । अगले 48 घंटे के दौरान राज्य के तापमान में कोई विशेष परिवर्तन नहीं होने का पूर्वानुमान है । अगले तीन दिनों में तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की कमी होने की संभावना है।