फुलवारी शरीफ़, अजीत। राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग संघ बिहार प्रदेश पदाधिकारी की बैठक करबिगहिया स्थित राज्य कार्यालय में संपन्न हुई,जिसमें सर्व सम्मति से अत्यधिक ठंड को देखते हुए 13 जनवरी को प्रस्तावित राज्य स्तरीय पिछड़ा वर्ग सम्मेलन2024 को स्थगित कर दिया है। सम्मेलन के बारे में अगली बैठक में नई तिथि की घोषणा की जाएगी ।
बता दें कि राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग संघ राष्ट्रीय मुद्दों को लेकर के देशभर में आंदोलन रत है जिसका मुख्य मांग ऑल इंडिया ज्यूडिशल सर्विस कमीशन, न्यायिक सेवा आयोग का गठन और जातिगत जनगणना करने एवं मंडल आयोग की सभी सिफारिश को लागू करने के लिए एक राज्य स्तरीय विशाल सम्मेलन करेगी जिसमें देश के सभी नाम चिन पिछड़ा नेता भाग लेंगे। जल्दी अगली बैठक में इसकी नई तिथि की घोषणा की जाएगी बैठक की अध्यक्षता राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग संघ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ प्रोफेसर विनोद कुमार यादवेंदु पूर्व विधायक ने की बैठक में विचार रखने वालों में प्रदेश प्रधान महासचिव मनीष कुमार भारतीय प्रदेश महासचिव सह मीडिया प्रभारी जवाहर यादव निराला सोनू यादव सचिव इत्यादी शामिल थे।