पटना, (न्यूज़ क्राइम 24) बिहार प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल के प्रवक्ता एजाज अहमद ने कहा कि बिहार में 20 वर्षों से डबल इंजन की सरकार कार्य कर रही है,लेकिन उतना नौकरी और रोजगार इन 20 वर्षों में नहीं दिया गया,जितना तेजस्वी जी ने महागठबंधन सरकार के माध्यम से 17 महीने में देने का कार्य किया है।
महागठबंधन सरकार ने साढे 5 लाख के करीब नौकरियां दी और 3: 50 लाख रिक्तियां तेजस्वी जी छोड़ कर आए थे उसको अब तक भरा नहीं गया है। बिहार सरकार नौजवानों की नौकरी और रोजगार के साथ खिलवाड़ कर रही है और कहीं ना कहीं नौजवानों के भविष्य को रसातल में ले जाने का लगातार प्रयास चल रहा है क्योंकि बिहार में नफरत फैलाने वाले सरकार में शामिल है जो नहीं चाहते हैं कि नौजवानों को नौकरी और रोजगार मिले।