नवविवाहिता ने की फांसी लगाकर आत्महत्या!

Advertisements

&NewLine;<p><&sol;p>&NewLine;&NewLine;&NewLine;&NewLine;<p><strong><mark style&equals;"color&colon;&num;cf2e2e" class&equals;"has-inline-color has-vivid-red-color">पटना&lpar;न्यूज क्राइम 24&rpar;&colon;<&sol;mark><&sol;strong> बहादुरपुर में एक नवविवाहिता युवती ने फांसी लगाकर घर में ही आत्महत्या कर लिया। युवती के परिवार वालों ने इससे हत्या का रूप करार देते हुए बहादुरपुर थाना में इसकी शिकायत की है। युवती के परिजनों का यह मानना है कि महज ₹50000 के लिए ससुराल वालों ने उनकी बेटी को गला दबाकर हत्या कर डाला और फिर उसे आत्महत्या का रूप देने के लिए फंदे से लटका दिया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने युवती के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और युवती के पति को गिरफ्तार कर लिया है।<&sol;p>&NewLine;&NewLine;&NewLine;&NewLine;<figure class&equals;"wp-block-image size-large"><img src&equals;"https&colon;&sol;&sol;newscrime24&period;com&sol;wp-content&sol;uploads&sol;2023&sol;04&sol;20230407&lowbar;192425-840x545&period;jpg" alt&equals;"" class&equals;"wp-image-43910" &sol;><&sol;figure>&NewLine;&NewLine;&NewLine;&NewLine;<p>युवती अर्चना कुमारी के परिजनों ने बताया कि उनकी बेटी की शादी लगभग डेढ़ वर्ष पूर्व पटना के बहादुरपुर संतोष कुमार से हुई थी। परिजनों ने बताया कि अर्चना के गोद में 3 माह का बच्चा है । गुरुवार को उन्हें सूचना मिली थी उनकी बेटी अर्चना की हत्या कर डाली गई है। सूचना पाकर व परिजन के साथ जब घर पहुंचे तो घर से सभी लोग फरार थे।<br>आसपास के लोगों ने बताया कि अर्चना द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया गया है और उसके शव को उनके पति पटना अस्पताल लेकर गए हैं। आनन-फानन में परिजन जब अस्पताल पहुंचे तो परिजनों ने इसकी सूचना बहादुरपुर थाने को दी। सूचना मिलते ही बहादुरपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और अर्चना के पति संतोष कुमार को गिरफ्तार कर लिया है।<&sol;p>&NewLine;&NewLine;&NewLine;&NewLine;<p>परिजनों ने आरोप लगाया कि महज ₹50000 के लिए अर्चना के सास&comma; ससुर और पति द्वारा उसे प्रताड़ित किया जाता था। परिजनों का आरोप है कि अर्चना की हत्या उनके ससुराल वालों ने दहेज के लिए कर डाली है। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने अर्चना के पति संतोष कुमार को हिरासत में ले लिया है। बहादुरपुर थाना प्रभारी योगेश चंद्र ने बताया कि पूरे मामले की गहराई से छानबीन की जा रही है।<&sol;p>&NewLine;

Advertisements

Related posts

दोबारा अतिक्रमण करने वालों के विरूद्ध अनिवार्य रूप से प्राथमिकी दर्ज करने का जिलाधिकारी ने दिया है निदेश

मधुबनी महोत्सव सम्मान 2025 से नवाजे गए सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र

दो दिवसीय 6th ओपन ताइक्वांडो चैंपियनशिप का हुआ भव्य आयोजन