फुलवारीशरीफ, अजित। थाना से महज कुछ कदम की दूरी पर माली गली मोड़ के पास शुक्रवार की सुबह स्कूल जा रही शिक्षिका से बदमाशों ने पर्स, मोबाइल और सोने की चेन छीन ली. घटना को अंजाम देने वाले बदमाशों की संख्या तीन थी जो शिक्षिका को घेरकर लूट की वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए।
पीड़िता के पति और ईसापुर बाग मोहल्ला निवासी रिजवानुजमा ने बताया कि उनकी पत्नी आतिया खानम प्रतिदिन की तरह बाढ़ स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय सैदपुर जाने के लिए सुबह घर से निकली थीं. वह पैदल ही ईसापुर से फुलवारी शरीफ थाना गोलंबर की ओर जा रही थीं. इसी दौरान माली गली मोड़ के पास बदमाशों ने उन्हें घेर लिया और पर्स, मोबाइल और सोने की चेन छीन ली।
शिक्षिका के अनुसार छिनी गई सोने की चेन की कीमत करीब 55 हजार रुपये थी, वहीं पर्स में ₹5200 नगद, ओप्पो कंपनी का स्मार्टफोन और कई महत्वपूर्ण दस्तावेज भी थे. उन्होंने फुलवारी शरीफ थाना में इस संबंध में लिखित शिकायत दी है, लेकिन अब तक पुलिस कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर पाई है।
घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है. खासकर सुबह मॉर्निंग वॉक के लिए निकलने वाले पुरुषों और महिलाओं में डर समा गया है. स्थानीय लोग कह रहे हैं कि जब थाना से चंद कदम की दूरी पर इस तरह की लूट हो सकती है तो आम लोगों की सुरक्षा का क्या होगा. लोगों ने बताया कि इलाके में बदमाशों को पुलिस का कोई खौफ नहीं रह गया है। लगातार इस तरह की घटनाएं सामने आ रही हैं।
पीड़िता के परिजनों ने मांग की है कि पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच कर बदमाशों की पहचान करे. बताया जाता है कि ईसापुर से लेकर फुलवारी गोलंबर तक कई स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगे हैं. अगर पुलिस तत्परता से फुटेज खंगाले तो अपराधियों का सुराग जल्द मिल सकता है।
बहरहाल, घटना की जानकारी के बारे जब फुलवारी शरीफ थाना अध्यक्ष मशहूद हैदरी से पूछा गया तो झल्लाते हुए उन्होंने कहा कि ऐसी कोई घटना के बारे में जानकारी नहीं है और ऐसी घटना के बारे में पूछ कर परेशान मत कीजिए। आपको जो छापना है छापिये।