माँ गंगा की गोद में सामवेद की सुरीली अनुगूंज

Advertisements

&NewLine;<p><&sol;p>&NewLine;&NewLine;&NewLine;&NewLine;<p>पटनासिटी&comma; &lpar;न्यूज़ क्राइम 24&rpar; वैदिक संगीत की अनुगूंज से गंगा की आराधना का अद्भुत नजारा दिखा। गंगोत्सव के संस्थापक कैप्टन प्रवीन कुमार व मुख्य संयोजक शिशिर कुमार के नेतृत्व एवं गुरु बक्शी विकास के निर्देशन में गंग कला आरती की गई। जिसे देख हजारों श्रद्धालुओं ने माँ गंगे के जयघोष किया और हर हर गंगे की अनुगूंज से पूरा कंगन घाट गूंज उठा। सनातनी गंगा फाउंडेशन एवं आईडीपीटीएस के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित गंगोत्सव कार्यक्रम की छठी साँझ का उद्घाटन छपरा घराना के संस्थापक एवं अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त संगीतज्ञ पंडित रामप्रकाश मिश्र ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया । इस अवसर पर पंडित मिश्रा ने कहा कि सामवेद संगीत का वेद है। वैदिक संगीत ही भारतीय शास्त्रीय संगीत है। वेद व्यास जी ने नदी के तट पर ही वेदों की रचना की जो नदियों के संगीत से जुड़ाव का प्रमाण है।<&sol;p>&NewLine;&NewLine;&NewLine;&NewLine;<p>भारतीय शास्त्रीय संगीत व माँ गंगा की अविरल धारा अमृत का एक ही रूप है। इस अवसर पर पंडित जी ने शास्त्रीय संगीत में राग गायन&comma; ठुमरी व भजन प्रस्तुत कर वैदिक संगीत को ध्वनित किया। वहीं रौशन कुमार ने क्लासिकल की बोर्ड में राग यमन में अलाप&comma; जोड़ व झाला प्रस्तुत कर तालियां बटोरी। अनिष अनु ने अपने भजनों से भक्ति रस का प्रवाह किया जिसमें दर्शक देर रात तक गोते लगाते रहें। वही संगीत शिक्षिका लक्ष्मी व संगीत शिक्षक शेखर सुमन ने अपनी गायकी से दर्शको की तालियां बटोरी। कार्यक्रम के दूसरे सत्र में लोक संस्कृति की मनोहारी प्रस्तुति हुई जिसकी शुरुआत मिथिला के पारामपरिक लोक नृत्य झिझिया से हुई। हर्षिता विक्रम&comma; स्नेहा पांडेय&comma; विनीता कुमारी&comma; संजना कुमारी व सलोनी कुमारी ने सिर पर मटकी लेकर नायनाभिराम प्रस्तुति दी। अमित कुमार व हर्षिता विक्रम ने जट्ट जट्टीन नृत्य में नायक नायिका के नोकझोंक को बखूबी प्रस्तुत किया। स्नेहा पाण्डे व शिक्षिका संजना कुमारी ने कजरी पर नृत्य कर दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। खुशी कुमारी गुप्ता ने सैयाँ मिले लड़िकईयां मैं का करू व समापन में होली पर नृत्य प्रस्तुत कर रंग बिखेरा। मंच संचालन गंगोत्सव कला एवं संस्कृति के राष्ट्रीय संयोजक कथक गुरु बक्शी विकास व धन्यवाद ज्ञापन विवेक तिवारी ने किया। इस अवसर पर आयोजन संस्था की ओर से पंडित रामप्रकाश मिश्र को गायन के क्षेत्र में लाइफ टाईम अचीवमेंट अवार्ड से नवाजा गया।<&sol;p>&NewLine;&NewLine;&NewLine;&NewLine;<p>कलाकारों को आयोजन संस्था सनातनी गंगा फाउंडेशन एवं आईडीपीटीएस की ओर से सहयोगी संस्था गंगा सेवा दल समन्वय समिति के डॉ&period; राजीव गंगौल&comma; पंडित राजेश शुक्ल &&num;8216&semi;टिल्लु&&num;8217&semi;&comma; सुजीत कसेरा&comma; विकास राज जयसवाल&comma; विजय कुमार यादव व संयोजक सुजीत वर्मा ने स्मृति चिन्ह&comma; अंगवस्त्र एवं पुष्पगुच्छ प्रदान कर सम्मानित किया। पंडित राम प्रकाश मिश्र का स्वागत गंगा सेवा दल समन्वय समिति के अध्यक्ष डॉ राजीव ग़गौल एवं मुख्य प्रवक्ता &&num;8211&semi; सह &&num;8211&semi; गंगा सनातनी फाउंडेशन के सदस्य सुजीत कसेरा ने किया।<&sol;p>&NewLine;

Advertisements

Related posts

पटना में अवैध पार्किंग पर चला विशेष अभियान, 10,000 का जुर्माना वसूला

छात्रों में जागरूकता बढ़ाने हेतु पुलिस का विशेष कार्यक्रम

सर्वमंगला सांस्कृतिक मंच द्वारा प्रतिभा खोज कार्यशाला, बच्चों और युवाओं ने दिखाई कला की चमक