29 जून को लोजपा (रामविलास) का राजगीर में बहुजन भीम संकल्प समागम आयोजित होगी

Advertisements

&NewLine;<p><&sol;p>&NewLine;&NewLine;&NewLine;&NewLine;<p>पटना&comma; &lpar;न्यूज़ क्राइम 24&rpar; लोजपा &lpar;रा&rpar; जमुई सांसद अरुण भारती ने प्रदेश कार्यालय पटना में प्रेस संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि कुछ लोग हैं&comma; कुछ राजनीतिक ताकते हैं&comma; शक्तियां हैं जिनको आरा की रैली की सफलता से थोड़ी असहजयाता है। इस रैली की सफलता से उन लोगों की इस बात की आशंका है की चिराग पासवान पूरे बिहार को साथ में लेकर चलना चाहते हैं&comma; आगे निकल रहे हैं। हमारी पार्टी&comma; हमारे नेता अपने एजेंडा पर गठबंधन के एजेंडा पर आगे बढ़ रहे हैं और उसको लेकर हम लोग आगे भी अपने पार्टी के कार्यक्रम के हिसाब से बिहार के लोगों के समृद्धि और विकास के लिए बात करते रहेंगे। ऐसे जो भी लोग आशंका रखते हैं वह लोग आने वाले चुनाव में भी अपने कुछ सीटों पर अपनी दावेदारी देखते हैं। <&sol;p>&NewLine;&NewLine;&NewLine;&NewLine;<p>क्या मेरा सीधा प्रश्न उनसे यह होगा क्या आपकी चुनाव की तैयारी गठबंधन में रहते हुए आप गठबंधन के धर्म का पालन नहीं करेंगे। क्या&quest; आपकी अगर मांग 10 या 20 या 30 सीट की है तो&comma; आपकी तैयारी सिर्फ 10 या 20 या 30 सीट पर ही रहेगी। खुद आप गठबंधन के बड़े नेता कहते हैं&comma; और आपकी तैयारी 243 सीटों पर होनी चाहिए। जैसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी लोकसभा चुनाव के वक्त कहा था मेरी तैयारी पूरे के 543 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ने का है। उसी तरह मेरा नेता चिराग पासवान ने कहा कि मेरी तैयारी और मैं 243 सीटों पर चुनाव लड़ूंगा। तो क्या गठबंधन के बाकी वरिष्ठ नेता जो सवाल खड़ा कर रहे हैं&comma; जिनको असहजता हो रही है&comma; क्या अपनी सीमित सीटों पर ही चुनाव की तैयारी रखे हुए हैं। क्या गठबंधन के सहयोगी को हराने का लक्ष्य लेकर चल रहे हैं&quest; क्या गठबंधन के सहयोगी को जीतने का प्रयास नहीं करेंगे। मुझे लगता है आप पत्रकार लोग जिनीयस से&comma; विद्वत हैं कुछ सवालों का जवाब मैं आपकी बुद्धि और विवेक पर छोड़ता हूं।<&sol;p>&NewLine;&NewLine;&NewLine;&NewLine;<p>आगे लोजपा &lpar;रामविलास&rpar; के प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी ने प्रेस से बात करते हुए कहा कि 29 जून को नालंदा के राजगीर में पार्टी का बड़े पैमाने पर बहुजन भीम संकल्प समागम आयोजित होगी। आरा की रैली इस चिलचिलाती धूप में भी वो कार्यक्रम ऐतिहासिक रहा&comma; यह दर्शाता है हमारे नेता चिराग पासवान की लोकप्रियता का। हमारे नेता का सोच है बिहार देश का सबसे विकसित राज्य बने।आरा के कार्यक्रम के बाद पार्टी कार्यकर्ताओं में एक नयी ऊर्जा का संचार हुआ है।<&sol;p>&NewLine;&NewLine;&NewLine;&NewLine;<p>पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता धीरेंद्र कुमार मुन्ना ने बताया कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने यह नैतिक और सामाजिक जिम्मेवारी ली है&comma; हम अनुसूचित जाति&comma; अनुसूचित जनजाति &comma; पिछड़ों&comma; अति पिछड़ो और उच्च वर्ग के गरीब लोग उनके हितों की रक्षा की जाए। जिस तरह से विपक्ष के नेताओं बयान देकर एक भ्रम की स्थिति पैदा करते हैं बहुजन समाज है जो देश का&comma; बिहार का दलित&comma; महा दलित आज चिराग पासवान की ओर टकटकि लगाकर देख रहे है। और वो बेचैनी में है&comma; हमारे नेता उस मोकाम तक हमारी बात को रखे की हम पर हो रहे हैं जुल्म&comma; अत्याचार को रोकने की जरूरत पड़ेगी तो वो शिखर तक लेकर जाना चाहते हैं। अपने नेता को नए कानून की जरूरत पड़ेगी बनाने की तो&comma; वह भी बनाने में सक्षम है। पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी कुंदन कुमार ने बताया कि प्रेस संवाददाता सम्मेलन में पार्टी के एससी एसटी प्रदेश अध्यक्ष परशुराम पासवान भी मौजूद थे।<&sol;p>&NewLine;

Advertisements

Related posts

पटना में अवैध पार्किंग पर चला विशेष अभियान, 10,000 का जुर्माना वसूला

छात्रों में जागरूकता बढ़ाने हेतु पुलिस का विशेष कार्यक्रम

सर्वमंगला सांस्कृतिक मंच द्वारा प्रतिभा खोज कार्यशाला, बच्चों और युवाओं ने दिखाई कला की चमक