प्रेमी जोड़ों ने जहर खाते हुए लाइव वीडियो शेयर किया और कहा- आओ अब नदी में कूद जाय..!

Advertisements

<p><strong>बलिया&lpar;संजय कुमार तिवारी&rpar;&colon;<&sol;strong> यूपी के बलिया से प्रेमी जोड़ों की जहर खाते हुए लाइव वीडियो सामने आई है&comma; जिसमे वीडियो में प्रेमी जोड़ों ने जहर खाते हुए लाइव वीडियो फ़ेसबुक पर वायरल किया है&period; पुलिस स्टेशन से महज 200 मीटर दूरी पर यह वीडियो बनाया है&period; वीडियो बनाने के बाद दोनों प्रेमी जोड़े गायब हो गए है&period; प्रेमी जोड़ो ने वीडियो में एक दूसरे से कहा आओ अब नदी में कूद जाय&period; वायरल वीडियो को देख परिजन दोनों को ढूंढने में लगे है&period; यह पूरा मामला नरही थाने के भरौली चेक पोस्ट के पास का बताया जा रहा है&period; और प्रेमी-प्रेमिका दोनो आसपास गांव के ही रहने वाले है।<&sol;p>&NewLine;

Advertisements

Related posts

कोलकाता से दबोचा गया फुलवारी का कुख्यात भू-माफ़िया नौशाद मलिक, एसटीएफ–बंगाल पुलिस की संयुक्त कार्रवाई

पटना में बस कारोबारी की गोलियों से हत्या, ग्रामीणों ने दो भागते अपराधियों को पीट-पीटकर मार डाला

राजधानी में दिनदहाड़े अपराधियों ने दिव्यांग बुजुर्ग व्यक्ति को गोली मारकर किया हत्या!