प्रेमी जोड़ों ने जहर खाते हुए लाइव वीडियो शेयर किया और कहा- आओ अब नदी में कूद जाय..!

बलिया(संजय कुमार तिवारी): यूपी के बलिया से प्रेमी जोड़ों की जहर खाते हुए लाइव वीडियो सामने आई है, जिसमे वीडियो में प्रेमी जोड़ों ने जहर खाते हुए लाइव वीडियो फ़ेसबुक पर वायरल किया है. पुलिस स्टेशन से महज 200 मीटर दूरी पर यह वीडियो बनाया है. वीडियो बनाने के बाद दोनों प्रेमी जोड़े गायब हो गए है. प्रेमी जोड़ो ने वीडियो में एक दूसरे से कहा आओ अब नदी में कूद जाय. वायरल वीडियो को देख परिजन दोनों को ढूंढने में लगे है. यह पूरा मामला नरही थाने के भरौली चेक पोस्ट के पास का बताया जा रहा है. और प्रेमी-प्रेमिका दोनो आसपास गांव के ही रहने वाले है।

Advertisements

Related posts

बथनाहा के कबाड़ी संचालक का संदिग्ध अवस्था मौत, पुलिस मामले की कर रही है जांच

लूटकांड व हत्याकांड का नामजद अभियुक्त हुआ गिरफ्तार!

पटना सिटी में व्यक्ति की गोली मारकर हत्या