पटना में बस कारोबारी की गोलियों से हत्या, ग्रामीणों ने दो भागते अपराधियों को पीट-पीटकर मार डाला

Advertisements

&NewLine;<p><&sol;p>&NewLine;&NewLine;&NewLine;&NewLine;<p><strong>फुलवारीशरीफ&comma; अजित।<&sol;strong> राजधानी पटना के रामकृष्ण नगर थाना क्षेत्र स्थित डोमानाचक गांव में रविवार की शाम खौफनाक वारदात हुई जिसमें इलाके के नामचीन बस व्यापारी 85 वर्षीय अशर्फी लाल सिंह की बाइक सवार अपराधियों ने गोलियों से छलनी कर हत्या कर दी&period; वारदात के महज कुछ मिनट बाद ही ग्रामीणों ने दोनों अपराधियों को 200 मीटर तक पीछा कर ईंट-पत्थर और लाठी-डंडे से पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया।<&sol;p>&NewLine;&NewLine;&NewLine;&NewLine;<p>रविवार शाम करीब 4&period;30 बजे अशर्फी लाल सिंह अपने घर के दरवाजे पर बैठकर जानवरों को चारा दे रहे थे&period; तभी एक बाइक पर सवार दो अपराधी पहुंचे और बिना कुछ बोले दनादन 5 से 6 गोलियां उन पर उतार दीं&period; गोली लगते ही वे जमीन पर गिर पड़े&period; घर की महिलाओं और बेटे रविंद्र सिंह ने शोर मचाया कि &OpenCurlyDoubleQuote;बाबूजी को गोली मार दिया&period;” चीख-पुकार सुनते ही पूरा गांव दौड़ पड़ा।<&sol;p>&NewLine;&NewLine;&NewLine;&NewLine;<p>उधर अपराधी खेतों के रास्ते गोपालपुर थाना क्षेत्र की ओर भागने लगे&comma; लेकिन ग्रामीणों ने हार नहीं मानी&period; करीब 100 से 200 मीटर तक पीछा करने के बाद भोगीपुर गांव के पास सैकड़ों ग्रामीणों ने दोनों को घेर लिया&period; घेरते ही भीड़ ने लाठी-डंडे और ईंट-पत्थर से हमला बोल दिया&period; हमले की तीव्रता इतनी अधिक थी कि दोनों अपराधियों के चेहरे पहचान से बाहर हो गए और मौके पर ही उनकी मौत हो गई।<&sol;p>&NewLine;&NewLine;&NewLine;&NewLine;<p>परिजन गंभीर रूप से घायल अशर्फी लाल सिंह को निजी अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया&period; वृद्ध अशर्फी लाल सिंह &OpenCurlyQuote;कमल रथ’ नाम से पटना–दरभंगा रूट पर कई बसें चलाते थे और इलाके के सम्मानित व्यापारियों में गिने जाते थे&period; घटना की खबर फैलते ही गांव में तनाव का माहौल बन गया।<&sol;p>&NewLine;&NewLine;&NewLine;&NewLine;<p>सूचना मिलते ही सिटी एसपी पूर्वी&comma; पटना सदर डीएसपी टू रंजन कुमार सिंह&comma; परसा बाजार थानाध्यक्ष मेनका रानी&comma; रामकृष्ण नगर थानाध्यक्ष राजीव कुमार सिंह तथा गोपालपुर थानाध्यक्ष अमित कुमार भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे&period; पुलिस टीम ने पूरे इलाके को घेरकर नाकेबंदी कर दी और घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू की।<&sol;p>&NewLine;&NewLine;&NewLine;&NewLine;<p>परिवार वालों ने पुलिस को बताया कि दो दिन पहले ही मृतक ने शेखपुरा गांव में अपनी एक बीघा जमीन की चारदीवारी करवाई थी&period; इस जमीन को लेकर पाटीदार नागेश्वर सिंह से पुराना विवाद चल रहा था&period; हत्याकांड जमीन विवाद का परिणाम है या किसी अन्य रंजिश का&comma; इसका खुलासा जांच के बाद ही होगा&period; पुलिस हर बिंदु पर जांच में जुटी है।<&sol;p>&NewLine;&NewLine;&NewLine;&NewLine;<p>वारदात के बाद डोमानाचक और आसपास के गांवों में दहशत के साथ भारी भीड़ जमा हो गई&period; पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मृत अपराधियों की पहचान की प्रक्रिया में जुटी हुई है&period; पूरे इलाके में पुलिस की तैनाती बढ़ा दी गई है और हालात पर कड़ी नजर रखी जा रही है।<&sol;p>&NewLine;

Advertisements

Related posts

ईस्ट सेंट्रल रेलवे में स्तन कैंसर जागरूकता अभियान, मेदांता ने महिलाओं को किया जागरूक

एसएसबी और पुलिस ने एक घर में छापेमारी कर 9 किलो गांजा के साथ एक व्यक्ति को धरदबोचा

प्रधानमंत्री कार्यालय के अधिकारी तख्त पटना साहिब नतमस्तक हुए