ग्राम पंचायत बसमतिया के मुखिया ने पंचायत में 15 माह में किये गए कार्यों का सार्वजनिक किया रिपोर्ट

अररिया(रंजीत ठाकुर): नरपतगंज प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत बसमतिया के मुखिया रोऊनी खातून ने 15 माह में पंचायत में किए गए विकास कार्यों का किया सार्वजनिक। लगभग डेढ़ करोड़ रुपए का किया कार्य। मुखिया प्रतिनिधि पति नावेद अंसारी ने कहा लगभग 6 माह मैं पंचायत से बाहर मुझे रहे,राजनैतिक षड्यंत्र कर झूठे मुकदमे में फंसा दिया जिससे 5 माह तक रहना पड़ा जेल में परंतु मेरी पत्नी ने अपनी योग्यता का परिचय देते हुए मेरे अनुपस्थिति में भी पंचायत को चलाया और विकास का कार्य किया।

क्या कहते हैं मुखिया प्रतिनिधि नावेद अंसारी विकास कार्यों के संबंध में बताया कहा 15वें वित्त आयोग योजना से पंचायत में तीन फाइबर ब्लॉक सड़क, चार पक्की नाला निर्माण कार्य किया गया जिसमें कुल राशि 28,95,600 खर्च किया गया।

षष्टम वित्त आयोग योजना से दो फाइबर ब्लॉक सड़क,एक आरसीसी सड़क में मरम्मत कार्य जिसमें कुल राशि 11 लाख 27 हजार खर्च किया गया।

Advertisements

मनरेगा योजना से वार्ड -05 में अशरफी अंसारी एवं अमजद अंसारी के जमीन में पोखर निर्माण, प्राथमिक विद्यालय परिसर में मिट्टी भराई, वार्ड 10 मदरसा में मिट्टी भराई, वार्ड 11 में गर्ल्स एकेडमी प्रांगण में मिट्टी भराई,वार्ड 07में मदरसा के प्रांगण में मिट्टी भराई, वार्ड 07में शमशाद अंसारी के खेत में पोखर जीर्णोद्धार, मुजम्मिल अंसारी के खेत में पोखर निर्माण, वार्ड 2 में रंगे यादव के घर से टोला तक सड़क में मिट्टी भराई, वार्ड 05 में दयानंद यादव के घर से ईदगाह तक सड़क में मिट्टी भराई,वार्ड 05में आबिद अंसारी के खेत से ईदगाह तक मिट्टी भराई कार्य तथा वार्ड 4 एवं 5 में वृक्षारोपण किया गया है जिसका कुल राशि 65,0,0000 है।

पंचायत में 15 माह में कुल राशि एक करोड़ 52 लाख 2600 रुपया लगभग खर्च किया गया है। नावेद अंसारी ने कहा पंचायत में जो भी कार्य बचा हुआ है अब युद्ध स्तर पर किया जाएगा हर वार्ड का विकास करेंगे।

Related posts

शादी से लौट रहे कार सवार मां बेटे को पीछे से कार में ट्रक ने मारा धक्का

पटनासिटी के स्कूल में प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन

नामांकन के दूसरे दिन 50 लोगों ने भरा नामांकन पर्चा