फुलकाहा शुक्र हाट स्थित सार्वजनिक बजरंगबली मंदिर के भूमि पर पुजारी द्वाराअवैध कब्जा को लेकर मंदिर कमेटी ने थाना में दिया आवेदन

अररिया(रंजीत ठाकुर): फुलकाहा थाना अंतर्गत अटल चौक शुक्र हाट स्थित सार्वजनिक बजरंगबली मंदिर के भूमि पर पुजारी के द्वारा जबरन कब्जा करने का मामला प्रकाश में आया है। बताते चलें कि लगभग 100 वर्ष पूर्व मंदिर के नाम पर स्थानीय लोगों ने भूमि दान किया था और पूर्व से छोटा टीन का मंदिर बना हुआ था

जिसका पुनः नव निर्माण कर स्थानीय लोगों के द्वारा आकर्षक मंदिर बनाया गया है, जो लोगों के लिए आस्था का केंद्र बना हुआ है। वहीं मंदिर की देखरेख करने हेतु एक कमेटी भी बनाया गया है। पुजारी रामाश्रय ठाकुर मंदिर प्रांगण में ही रह रहा है। कुछ दिन पूर्व से मंदिर प्रांगण में बने दुकान से अवैध रूप से दुकानदार से भाड़ा वसूल रहा था।

जानकारी स्थानीय मंदिर कमेटी को मिला। मंदिर कमेटी ने स्थानीय ग्रामीणों को बुलाकर एक बैठक किया। बैठक में सर्वसम्मति से लोगों ने कहा यह जमीन मंदिर का है। मंदिर के जमीन में दुकान बना हुआ है। दुकान का भाड़ा कमेटी को मिलेगा जिससे मंदिर का विकास हो सके।

साथ ही पुजारी रामाश्रय ठाकुर को ग्रामीणों ने पूछा कि आप किस अधिकार से भाड़ा वसूल रहे हैं तो उन्होंने पहले तो जमीन पर लिखित अधिकार की बात की , ग्रामीणों के द्वारा साक्ष्य की मांग की गई तो उन्होंने साक्ष्य नहीं दिखाया।

Advertisements

उपस्थित सैकड़ों ग्रामीणों के बीच पुजारी ने कहा, यह भूमि सार्वजनिक है, मंदिर का है, मुझे कोई अधिकार नहीं है। इसका अधिकार केवल कमेटी के पास है।बाद में उसी पुजारी के द्वारा अवैध ढंग से भाड़े की राशि वसूली गयी।इस बाबत मंदिर कमेटी ने फुलकाहा थाना पुलिस को आवेदन देकर जांच करने की मांग किया था।

मंदिर कमेटी के आवेदन पर थानाध्यक्ष ने त्वरित कार्यवाई करते हुए पुजारी को जमीन से संबंधित साक्ष्य प्रस्तुत करने के लिए 01 माह पूर्व कहा गया था, परंतु अब तक पुजारी के द्वारा साक्ष्य प्रस्तुत नहीं किया गया।इसलिए लोगों में काफी नाराजगी देखा जा रहा है।

4 फरवरी को फुलकाहा थाना परिसर में लगे जनता दरबार में मंदिर कमेटी पहुंचकर मामले का निष्पादन हेतु घंटों इंतजार के बाद पुजारी के द्वारा यह कहा गया कि जमीन का दस्तावेज अभी तक नहीं उपलब्ध हुआ है। वहीं जनता दरबार में उपस्थित हल्का कर्मचारी रवि कुमार एवं थाना अध्यक्ष नगीना कुमार ने साफ शब्दों में पुजारी से कहा,” दस्तावेज अगर नहीं है तो जमीन पर दावा ठोकना बंद करें।

रामाश्रय ठाकुर ने पदाधिकारी से अनुरोध कर 01 सप्ताह का और समय लिया है। अधिकारी ने समय देते हुए कहा,समय सीमा के अंदर अगर दस्तावेज नहीं दिखा पाये तो आप स्वयं भूमि को खाली कर देंगे”। मौके पर सरपंच प्रतिनिधि आलोक रमन, पंचायत समिति सदस्य राजा रक्षित, बजरंग गुप्ता, शंभू गुप्ता, दीपक गुप्ता आदि आधा दर्जन लोग उपस्थित थे।

Related posts

फुलवारी में प्रतिबंध के बावजूद डीजे की धुन पर प्रतिमाओं का हुआ विसर्जन

परिवार नियोजन कार्यक्रम की सफलता को लेकर कर्मियों को दिया गया जरूरी प्रशिक्षण

बच्चों की अच्छी शिक्षा राष्ट्र निर्माण का आधार : नंदकिशोर