गोलीबारी में के मामले में पांच गिरफ्तार, नौ के खिलाफ केस दर्ज!

औरंगाबाद(प्रमोद कुमार सिंह): खुदवां थाना क्षेत्र के मलवां गांव में दो पक्षों के बीच हुए विवाद में गोलीबारी की घटना के मामले में नौ लोगों के खिलाफ खुदवां थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है .पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पांच नामजद आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है.

एसडीपीओ कुमार ऋषि राज ने अपने कार्यालय कक्ष में आयोजित प्रेस वार्ता में देते हुए बताया कि गोलीबारी में एक महिला की मौत हो गई.सात लोग घायल हो गए हैं. इस संबंध में खुदवां थाना में नौ लोगों के खिलाफ पीड़ित पक्ष द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराई गई है.

एसडीपीओ के नेतृत्व में गठित पुलिस की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए रात्रि में ही चार आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया और घटनास्थल से 12 बोर का खोखा भी बरामद किया गया है. गिरफ्तार आरोपितों में मलवां गांव निवासी उमेश चौधरी ,दीपक चौधरी, रामबली चौधरी एवं दो विधि विरुद्ध बालक शामिल हैं.

Advertisements

खुदवां थाना क्षेत्र के मलवां में दो पक्षों के बीच हुए विवाद में गोली चलने की सूचना पुलिस को मिली .औरंगाबाद एसपी ने इस घटना को गंभीरता से लिया और एसडीपीओ के अलावे अपर एसडीओ प्रियव्रत रंजन, दाउदनगर के पुलिस निरीक्षक पवन कुमार,खुदवां थाना एवं अन्य आसपास के थाना तथा पुलिस केंद्र से भारी संख्या में पुलिस पदाधिकारी एवं बल को रात्रि में ही घटनास्थल पर भेजा गया .

पुलिस की विशेष टीम में खुदवां थानाध्यक्ष राजू कुमार , ओबरा थानाध्यक्ष पंकज सैनी, फेसर थानाध्यक्ष डॉ रामविलास यादव ,हसपुरा थानाध्यक्ष नरेंद्र प्रसाद शामिल हैं. एसडीपीओ ने बताया कि विवाद का कारण अंडा चौमिन खाकर पैसा नहीं देना है. रविदास जयंती या डीजे बजाने को लेकर विवाद उत्पन्न होने की बात पूरी तरह गलत एवं निराधार है. घटनास्थल पर दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में पुलिस कैंप कर रही है. अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है. वर्तमान में स्थिति शांतिपूर्ण है।

Related posts

शादी से लौट रहे कार सवार मां बेटे को पीछे से कार में ट्रक ने मारा धक्का

पटनासिटी के स्कूल में प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन

नामांकन के दूसरे दिन 50 लोगों ने भरा नामांकन पर्चा