Happy Rose Day 2023 : लाल गुलाब देकर करें प्यार का इज़हार, भेजे खूबसूरत संदेश

न्यूज़ क्राइम 24 ऑनलाइन : रोज डे के साथ आज, 7 फरवरी से वेलेंटाइन डे वीक की शुरुआत हो चुकी है. वेलेंटाइन वीक के पहले दिन को रोज डे के रूप में मनाया जाता है. इस दिन प्रेमी एक-दूसरे को प्यार के प्रतीक के रूप में गुलाब देते हैं.

किसी से प्यार का इजहार हो या किसी रूठे को मनाना हो, गुलाब आपकी बात सामने वाले के दिल तक पहुंचाने में मदद करता है. कपल्स, दोस्त, पति-पत्नी, भाई-बहन सभी एक-दूसरे के साथ रोज डे को सेलिब्रेट करते हैं. इस खास मौके पर लोग एक-दूसरे को रोज डे की बधाई देते हैं. ऐसे में आप भी अपने पार्टनर को इस दिन खास मैसेज भेजकर रोज डे को खास बना सकते हैं।

कुछ इस प्रकार हैं खूबसूरत संदेश-

बड़े ही चुपके से भेजा था,
मेरे महबूब ने मुझे एक गुलाब
कम्बख्त उसकी खुशबू ने
सारे शहर में हंगामा कर दिया !

आप मिलते नही Roz Roz,
आपकी याद आती है हर Roz,
हमने भेजा है Red Roz,
जो आपको हमारी याद दिलायेगा हर Roz!!

Advertisements
Advertisements

चेहरा आपका खिला रहे गुलाब की तरह, 
नाम आपका रोशन रहे आफताब की तरह, 
ग़म में भी आप हंसते रहें फूलों की तरह, 
अगर हम इस दुनिया में न रहें आज की तरह. 
रोज डे की शुभकामनाएं डियर 

टूटा हुआ फूल खुशबू दे जाता है
बीता हुआ पल यादें दे जाता है
हर शख्स का अपना अंदाज़ होता है
कोई ज़िन्दगी में प्यार तो कोई प्यार में ज़िदंगी दे जाता हैं.

आप मिलते नहीं रोज रोज
आपकी याद आती हैं हर रोज
हमने भेजा हैं रेड रोज
जो आपको हमारी याद दिलाएगा हर रोज

मेरी ज़िंदगी का हसीन ख्वाब हो तुम
मिले ज़िंदगी में हज़ारों मुझे
पर उन हज़ारों की भीड़ में
महकता हुआ प्यारा सा गुलाब हो तुम

Related posts

लगातार तीसरी बार बने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

वसंत पंचमी पर आज ऐसे करें मां सरस्वती की पूजा

रामलला कि अद्भुत स्वरूप, दिल से निकल रहा ‘जय श्री राम’