फुलवारी शरीफ प्रखंड कॉलोनी प्राथमिक विद्यालय की बच्चियों ने पौधारोपण कर लिया पर्यावरण संरक्षण का संकल्प

फुलवारी शरीफ, अजीत। अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस पर
पटना के फुलवारी शरीफ प्रखंड कॉलोनी स्थित प्राथमिक विद्यालय में बच्चियों को उनके अधिकार के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई. इस मौके पर शिक्षक शिक्षिका नीतू शाही के नेतृत्व में बच्चियों ने कई पेड़ पौधे लगाकर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प भी लिया.राजकीय सम्मान प्राप्त शिक्षिका नीतू शाही ने बताया की हम हर दिवस पर एक पौधा जरूर लगाती हूं,और उसकी देखभाल बच्चों को सौंपी जाती है ताकि बच्चें भविष्य में पेड़-पौधों को अपना मित्र समझ सकें.

Advertisements

उन्होंने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर गुलमोहर का पौधा रोपण किया गया. इस अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस पर बच्चियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में गीत संगीत वृत्त पेश कर सबका मन मोह लिया एवं अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया. उन्होंने बताया कि विद्यालय में प्रतिदिन एक पौधा का रोपण किया जाता है और उसको संरक्षण के लिए सीखने के लिए स्टूडेंट को टास्क दिया जाता है. जो अच्छा करते हैं उन्हें सम्मानित किया जाता है और उनकी हौसला अफजाई की जाती है. आज साप्ताहिक मूल्यांकन की मुस्कान और संध्या विजेता बनी जिसे बालिका ताज पहना कर स्वागत किया गया और सभी बालिका को अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दिया गया.

Related posts

श्री श्याम मंदिर में हुआ होली रंगोत्सव, शाम में इत्र और फूलों की होली खेली जाएगी

मारवाड़ी युवा मंच पटना उमंग शाखा द्वारा होली मिलन का आयोजन

महिलाओं और शिशुओं की स्वास्थ्य सुरक्षा के लिए प्रखंड अधिकारियों को दिया गया सुमन कार्यक्रम का प्रशिक्षण