इमामगंज, न्यूज क्राइम 24। एएलटीएफ-8 ने बढ़ीखाप गांव में छापेमारी कर एक शराव धंधेबाज के साथ भारी मात्रा में महुआ शराब बरामद किया है। इस संबंध में एएसआई शशिभूषण सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना सूचना पर बढ़ीखाप गांव में छापेमारी कर 17 पॉलिथीन में पैक 85 लीटर महुआ शराब के साथ एक धंधेबाज को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि झारखंड नंबर के एक बाइक से दो धंधेबाज शराब बोरा में बंद कर सप्लाई करने के लिए इमामगंज की ओर आ रहे है। पुलिस को देखते ही एक धंधेबाज भागने में सफल हो गया।
वहीं एक धंधेबाज को 85 लीटर महुआ शराब व एक बाइक के साथ गिरफ्तार कर थाना लाया गया है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार धंधेबाज इमामगंज थाना क्षेत्र के माताचक पांडेपुरा गांव के अजीत कुमार को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि पकड़ा गया शराब, बाइक और धंधेबाज को इमामगंज पुलिस को सौप दिया गया है।