12 जुलाई को सजा शेहरा 17 जुलाई को निकली अर्थी

अररिया, रंजीत ठाकुर नरपतगंज प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत फुलकाहा बाजार निवासी 25 वर्षीय युवक का बुधवार को सड़क दुर्घटना में हुई मौत के बाद पूरा परिवार सदमे है तो वहीं अचानक अनहोनी से पूरे क्षेत्र के लोग अचंभित है। मालूम हो कि फुलकाहा बाजार निवासी अशोक साह के पुत्र अंकित कुमार की शादी 12 जुलाई 2024 को हुई थी। शादी के पांचवे दिन गुरुवार को चार चक्का वाहन से परिवार सहित पूजा के लिये राघोपुर के गनपतगंज जा रहा था। सुपौल जिले के सिमराही बाजार से लगभग एक किलोमीटर पूरब फोरलेन पर उनकी गाड़ी अचानक पंचर हो गया। पंचर होने के कारण गाड़ी से उतरकर सिटी लेने के कम्र में एक अज्ञात बाइक चालक ने ठोकर मार  दिया।

ठोकर इतना जबरदस्त था कि मोके पर ही अंकित की दर्दनाक मौत हो गई। अंकित के मौत से उनके परिवार में शोक का माहौल है। अंकित की पत्नी कुछ बताने की हालत में नहीं है। वहीं पत्नी सहित पूरा परिवार का रो रोकर  बुरा हाल है। पत्नी को क्या पता थी कि  शादी के पांचवे दिन जिसके साथ सात फेरे लेकर जीने मरने की कसम खाई थी, वह इस दुनिया को छोड़ कर चले जाएंगे। अंकित के मौत से उनके माता पिता भी बेहोश है। उनकी माता माथा पिट पीटकर रो रही है और भगवान को कौश रही है।

Advertisements

अंकित दो भाई व एक बहन था। एक भाई उनके छोटा है। भाई व बहन भी बोलने के हालत में नहीं है । अंकित की मौत से पूरे फुलकाहा बाजार सहित आस पास के क्षेत्र में सन्नाटा पसरा हुआ है। लोग यही कह रहे है कि ये अनर्थ हो गया। पांच दिन पहले ही शादी हुई थी जो पत्नी के साथ सात फेरे लिए थे आज मौत के बाद अर्थी निकाली गई। वहीं घटना के बाद पीड़ित परिजनों के घर पर क्षेत्र के सैकड़ो लोगों ने पहुंचकर सांत्वना दिया तथा नम आंखों से उनकी अंतिम विदाई में शामिल हुए।
 

Related posts

फुलवारी में रियल स्टेट कारोबारी बिल्डर मो शब्बीर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, हत्या की आशंका

राष्ट्रीय नवजात शिशु सप्ताह जागरूकता अभियान का हुआ आयोजन

टाटा सूमो पर लदे 97 किलो गाजा के साथ एक तस्कर गिरफ्तार!