बलिदान और त्याग का त्यौहार मुहर्रम पर निकला भव्य ताजिया जुलूस

अररिया, रंजीत ठाकुर बलिदान और त्याग के त्यौहार मोहर्रम को लेकर अररिया जिले के सभी क्षेत्रों में विभिन्न समितियों द्वारा बुधवार को जुलूस निकाला गया। जिले के सभी सभी प्रखंडों अलग अलग स्थानों में जुलूस निकाला गया। जुलूस के दौरान या अली या हुसैन के नारों से इलाका गूंज उठा।मुहर्रम जुलूस में इस्लाम धर्मावलंबियों के साथ साथ विभिन्न धर्म के लोग भी शामिल हुए।

Advertisements

लाठी,डन्डा पारम्परिक हथियार सहित आग से कई करतब दिखाए। कई मौलवियों ने कहा कि हजरत इमाम हुसैन अपने परिवार के साथ कर्बला के मैदान में शहीद हाे गए थे। लेकिन बातील के आगे अपने सिर नहीं झुकाया। इस्लाम को मानने वाले लोग हजरत हुसैन के याद में जुलूस के साथ मैदान-ए-जंग का दृश्य बड़े ही आकर्षक और अनोखे अंदाज में पेश किया। जुलूस के दौरान सभी थाना क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था का व्यापक इंतजाम किए गए थे। थाना अध्यक्ष सहित अन्य पदाधिकारी शांति व्यवस्था बनाने में लगे हुए थे।

Related posts

शादी से लौट रहे कार सवार मां बेटे को पीछे से कार में ट्रक ने मारा धक्का

पटनासिटी के स्कूल में प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन

नामांकन के दूसरे दिन 50 लोगों ने भरा नामांकन पर्चा