भूमि मिलते ही नगर परिषद के कार्यालय का होगा निमार्ण

फुलवारी शरीफ, (न्यूज़ क्राइम 24) नगर विकास एवं आवास मंत्री जीवेश कुमार ने कहा कि फुलवारीशरीफ के विकास के लिए सरकार के पास पैसे की कोई कमी नहीं है. सरकार के पास फंड पर्याप्त है. अधिकारी सिर्फ फंड को खर्च करने के लिए प्रस्ताव तैयार कर भेजे. राशि उपलब्ध करवायी जायेगी. मंगलवार को फुलवारी नगरपरिषद की ओर से प्रखंड स्थित शिवमंदिर तालाब के पूर्वी भाग में 1 करोड 87लाख 48 हजार से अधिक सीढीघाट निर्माण का शिलान्ंयास रखते हुये मंत्री ने कहा कि भूमि उपलब्ध कराऐं और जो भी विकास कार्य बचा हुआ है उसे पुरा किया जायेगा. उन्होंने कहा कि भूमि उपलब्धता कराना स्थानीय जन प्रतिनिधियों का कार्य है. नगर परिषद का स्वंय का कार्यालय नहीं है इसके लिए भूमि उपलब्ध होने पर कार्यालय भवन का निर्माण कर दिया जायेगा. महिलओं की सुविधा के लिए नगर निकायों में पिंक शौचालय और आने जाने के लिए पिंक बस बहुत जल्द शुरू होने की बात कहीं. उन्होंने यह भी कहा कि 15 अगस्त को बैरिया बस स्टैण्ड से मलाही पकडी तक मेट्रो की सुविधा मिल जायेगी. इसके लिए विभाग अतिगंभीर है.

समारोह की अध्यक्षता करते हुये नगरसभापति मो आफताब आलम ने कहा कि नगर परिषद का अपना कार्यायल नहीं है. इसके लिए जिला प्रशासन ने विभाग को भेजा है. प्रखंड स्थित भूमि की निशानदही हो चुकी है. अपना कार्यायल होने से लोगों के कामकाज में सहूलियत होगी. उन्होने कहा कि अगले 6 माह में घाट का पूर्वी भाग पर सीढी घाट बन कर तैयार हो जायेगा.चंद दिनों में कार्य भी आरंभ हो जायेगा.स्थानीय विधायक गोपाल रविदास ने नगर परिषद के विकास के लिए अपने फंड से एक करोड 40 लाख देने की भी घोषणा किया. इस मौके पर पूर्व सांसद रामकृपाल यादव और पूर्व मंत्री सह पूर्व विधायक श्याम रजक ने भी अपने अपने विचार रखे. अंत में नगरकार्यपालक पदाधिकारी भवेश कुमार ने धन्यवाद ज्ञापन किया

Advertisements
ad3
Advertisements
ad5

इस अवसर में उप सभापति अंजुम प्रवीण , आरती कुमारी ,अभया प्रिया , गुलशन ,मो मिंहाज ,मीणा देवी ,विनोद महतो , मो जावेद, रामप्रवेश सिंह समेत एनडीए के कार्यकार्ता एंव वार्ड पारषद मौजूद रहे.

Related posts

20 मई को भारत बंद! महागठबंधन देगा समर्थन

सेहत अब गांव की चौखट पर : कुरथौल में रोटरी वेलनेस सेंटर ने बदली उम्मीदों की तस्वीर

“टीचर्स ऑफ बिहार-द चेंज मेकर्स” समूह से जुड़े अपर मुख्य सचिव, शिक्षा विभाग डाॅ.एस सिद्धार्थ