पटना, (न्यूज़ क्राइम 24) बिहार प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल के प्रवक्ता एजाज अहमद ने केंद्रीय शिक्षा मंत्री श्री धर्मेंद्र प्रधान से पूछा है कि जब नीट मामले की धांधली का जांच करवाया ही नहीं तो धांधली नहीं होने का प्रमाण कैसे दे दिया। यह कहीं ना कहीं अपने लोगों और एनटीए के अधिकारियों को बचाने का उनका प्रयास है। केंद्र सरकार अगर सरकारी पदाधिकारियों से पूछेंगे तो उन्हें यही जवाब मिलेगा कि सब कुछ ठीक है।
इन्होंने कहा कि इस तरह की धांधली और गड़बड़ियों के संबंध में बच्चों और उनके माता-पिता को ये जानने का अधिकार है कि आखिर आप इस निर्णय पर कैसे पहुंचे जबकि इस संबंध में मामला न्यायालय में चल रहा है।
इन्होंने आगे कहा कि इस मामले पर प्रधानमंत्री चुप हैं, शिक्षा मंत्री बिना जांच किए ही ये कह रहे हैं कि कुछ नहीं हुआ। इस तरह के जनादेश के बाद भी इनका अहंकार और नौजवानों के भविष्य को खत्म करने की नीति समाप्त नहीं हुई है।