पटना, न्यूज़ क्राइम 24। पटना से इसवक्त की बड़ी ख़बर सामने आरही हैं। मौनसून को देखते हुए आज से बिहार में बालू खनन पर रोक लगा दी गईं हैं। बतादें की अगले चार महीनो तक नहीं होगा बालू खनन।
15 जून से 15 अक्टूबर तक रोक लगा दी गई हैं। नियम का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि खनन निर्देशक ने सभी एसपी को पत्र लिखकर आदेश को शक्ति से पालन करने का आदेश दिया गया है। इसके साथ हि बालू की कीमत बनाए रखने पर जोड़ दी गई है।