21वां रंग-रंगीला फाल्गुन महोत्सव धूमधाम से आयोजित होगा

पटनासिटी, रॉबीन राज। श्री श्याम मंदिर सेवा ट्रस्ट के तत्वावधान में “21वां रंग-रंगीला फाल्गुन महोत्सव” 10 मार्च यानि सोमवार को फाल्गुन सुदी एकादशी के पावन अवसर पर भव्य रूप से आयोजित किया जाएगा। इस शुभ अवसर पर 1101 निशान बाबा श्याम को अर्पित करने का लक्ष्य रखा गया है। इसमें मुख्य रूप से 701 भाग्यशाली भक्तों को मिलेगा “बाबा का खजाना”  वहीं भजन संध्या एवं भव्य निशान शोभा यात्रा में बाबा श्याम के जयकारों से पूरा पटनासिटी गूंज उठेगा।

इस भव्य आयोजन को लेकर भक्तों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। मंदिर समिति ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे अपना निशान जल्द से जल्द मंदिर में बुक कराएं, ताकि इस पुण्य कार्य में सम्मिलित होकर बाबा श्याम का आशीर्वाद प्राप्त कर सकें।

Advertisements

Related posts

महिला दिवस सदर अस्पताल में जन्म लेने वाली बच्चियों को जिलाधिकारी ने दिया तोहफा

पुलिस और एसएसबी जवानों की संयुक्त कार्रवाई, 14 किलो गांजा के साथ दो तस्कर गिरफ्तार!

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष में कार्यक्रम आयोजित जिला पदाधिकारी ने किया प्रोत्साहित