बलिया(संजय कुमार तिवारी): खबर यूपी के बलिया से हैं जहाँ बलिया में शिक्षकों ने अपनी मांगों को रखते हुए कापियों का मूल्यांकन करने से बहिष्कार कर दिया हैं।हाई और इंटरमीडिएट की परीक्षा के बाद आज से कापियों का मूल्यांकन होना था। जहां शिक्षकों ने अपनी मांगों को रखते हुए मूल्यांकन कार्य का बहिष्कार कर स्कूल के मेन गेट पर बैनर लगाकर धरने पर बैठ गए। और मांग कर रहे हैं कि 2019 से 2023 तक मूल्यांकन की पारिश्रमिक नही मिली हैं। जब तक हम लोगों की मांग पूरी नहीं की जाएगी तब तक हम लोग कापियों का मूल्यांकन नहीं करेंगे।
वहीं पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ अध्यक्ष का कहना है कि हम लोग बैठे हैं चार सूत्रीय मांगों को लेकर सरकार से बार-बार मांग करने के बाद भी आज तक नहीं हुआ और मूल्यांकन का कार्य बहिष्कार इसलिए जरूरी है। कि 2019 से लेकर 2023 तक हम लोगों का मूल्यांकन का पैसा नहीं मिला हैं। डीआईओएस से कहा जाता हैं तो कहते हैं कि हम तत्काल भुगतान कर देंगे। और हमारी जो सबसे मुख्य मांगे हैं वह है पुरानी पेंशन 2004 के बाद से जो भी नियुक्ति हो रही है उनको पेंशन नहीं मिलता है और यह लोग जो विधानसभा लोकसभा में 2 दिन के लिए भी शपथ ले लेते है तो पेंशन ले लेते हैं अगर हम लोगों को पेंशन नहीं मिलता है तो नैतिकता के आधार पर इन लोगों को भी पेंशन नहीं लेनी चाहिए।
बहिष्कार को लेकर के जिला विद्यालय निरीक्षक का कहना है कि यह पूरे प्रदेश मे हड़ताल है। न कि बलिया में और यह हर साल मूल्यांकन के समय ये लोग हड़ताल करते हैं। मूल्यांकन का कार्य बहिष्कार करते हैं लेकिन 2:00 बजे के बाद यह लोग मूल्यांकन शुरू कर देते हैं। कार्य बहिष्कार इसलिए करते हैं कि यह एक महत्वपूर्ण कार्य है और इसमें अवरुद्ध पैदा करते हैं कि हमारी बातें ऊपर तक पहुंच सके। पहले दिन विलंब होता ही है बहुत कम कापियां जांची जाती हैं।