मनेर(आनंद मोहन): शनिवार को मनेर प्रखंड के किता चौहत्तर पंचायत के हल्दीछपरा में स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान अंतर्गत ठोस तरल अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई का शुभारंभ किया गया। जिसका विधिवत उद्घाटन पीता काटकर विधायक भाई वीरेंद्र ने किया। उद्घाटन के बाद विधायक ने कहा कि शहर की तर्ज पर अब देहात में भी स्वच्छता अभियान चल रही है। जो कि सरकार की एक बेहतर व्यवस्था है।
सरकार की कोई योजना खराब नहीं होती है। उसे धरातल पर सही ढंग से चलाना होता है। इसके लिए प्रतिनिधि के साथ आम लोगों को भी जिम्मेवारी लेनी होती है। तभी जाकर आपका पंचायत स्वच्छ व सुंदर दिखेगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे मुखिया अशोक कुमार ने कहा पंचायत के विकास कार्य के लिए सदैव तत्पर रहा हूं। हमारा हमेशा प्रयास रहता है कि हर व्यक्ति लाभान्वित हो। इसके लिए मैं कोई कसर नहीं छोड़ता हूं। मौके पर मुखिया शैलेश कुमार, लाल किशोर सिंह सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद थे।