सुशील मोदी की बेचैनी बता रही है कि 10 वर्षों के दूल्हा को अब बाराती छोड़ने का मूड बना चुके हैं :एजाज अहमद

फुलवारीशरीफ(अजीत यादव): बिहार प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल के प्रवक्ता एजाज अहमद ने भाजपा नेता सुशील मोदी पर पलटवार करते हुए कहा कि जिस दूल्हे पर सुशील मोदी गुमान कर रहे हैं, उसने बाराती (जनता) से जो वादा किया था उसपर कभी नही चले, सभी को पता है कि अभी जो दुल्हा केंद्र सरकार मे हैं, वह अपने हितों तथा पार्टी के अपने सहबाला को ही फायदा पहुंचाने के अलावा कोई ऐसा काम नही किया जो बारातियों के लिए बडे-बडे वायदे किये थे । जबकि 2014 से पहले जिस तरह से बाराती से नरेंद्र मोदी और सुशील मोदी ने जो वादा किया था कि उसपर वह खरे नही उतरे न ही उनके सम्मान का ख्याल रखा।

अब जबकि 10 वर्ष दुल्हा का हो गया ,लेकिन कभी बाराती रूपी जनता का ना तो सम्मान किया और ना ही जो वादा किया था उसे निभाने मे रूची दिखाई । जहां हर के खाते में 15 लाख रुपया देने का वादा किया और नौजवानों को हर साल 2 करोड़ रोजगार देने की बाते की थी ।वो तो पूरी तरह से सिर्फ जुमलाबाजी साबित हुई । जब दूल्हा और सहबाला ने बाराती (जनता) से जो वादा किया उसको पूरा नहीं किया तो 10 वर्षों के बाद उसी दूल्हे के साथ बारात सजाने के लिए बाराती (जनता)चलने के लिए अब तैयार नहीं है। और बराती रुपी देश की जनता ने स्पष्ट कर दिया है कि जुमलाबाजी के के साथ खड़े नही रहेंगे। जो सभी को साथ लेकर चलने की बात की है लेकिन समय पर खरे नही उतरे। बाराती उस दूल्हा को नही चूनेगी जो उनके उम्मीद पर पानी डाला और उनका ख्याल नही रखा ।इस तरस से जनता रूपी बाराती के रूख को देखकर ही सुशील मोदी जैसे सहबाला बेचैन हैं।

Advertisements

एजाज ने आगे कहा कि 23 जून को देश के सभी दलों के नेता पटना में इकट्ठे हो रहे हैं उस बाराती को मान -सम्मान देने के लिए जिसको 2014 वाले दूल्हा ने वादा नही निभाया और सभी को मायूस किया।और न ही किसी का कुछ ख्याल रखा, जिस कारण अब बाराती उस दूल्हे से छुटकारा चाहते हैं जो 10 वर्षों तक सिर्फ अपना और अपने सहबालोव के लिए ही काम किया ।और हम दो हमारे दो की नीतियों को मजबूती प्रदान करके बाराती को धोखा दिया है ।

Related posts

तीन दिवसीय बिहार फोटो वीडियो एक्सपो के पहले दिन ‘जीरो बजट फ़िल्म मेकिंग’ पर ख़ास चर्चा

भारतीय लोकहित पार्टी ने मुख्यमंत्री से की मांग

जमीन कब्जा को लेकर सेवानिवृत दरोगा ने आंख में झाेंक दिया मिर्चा पाउडर, जाने लगी आंख की रोशनी