कराटे बाजों ने इंडिया ओपन इंटरनेशनल कराटे चैंपियनशिप में मारी बाज़ी

नालंदा(राकेश): बिहार शरीफ – नई दिल्ली स्थित ताल कटोरा इंडोर स्टेडियम में दिनाँक 17 से 18 जून 2023 तक सिको काई इंटरनेशनल शितो रियू कराटे इंडिया के तत्वावधान में इंडिया ओपन – 2023 इंटरनेशनल कराटे चैंपियनशिप आयोजन किया गया। इस इंटरनेशनल कराटे चैंपियनशिप में भारत, नेपाल, श्रीलंका, बांग्लादेश समेत कई अन्य देश के खिलाड़ियों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में विभिन्न देश के लगभग 1500 खिलाडियों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। इस प्रतियोगिता में गोल्डन फिस्ट कराटे स्कूल इंडिया – बिहार एवं नालंदा हेल्थ क्लब में निरंतर प्रशिक्षण ले रहे 11 खिलाड़ियों ने भाग लिया जिसमें 10 खिलाडियों ने 4 स्वर्ण पदक, 3 रजत पदक एवं 6 कांस्य पदक कुल 13 पदक पर कब्जा ज़माने में सफल रहे।

इस प्रतियोगिता के बालिका वर्ग में अभाया रानी ने 9 वर्ष काता इवेंट में रजत पदक एवं 8 – 9 वर्ष कुमिटे इवेंट में स्वर्ण पदक, तेजू वर्मा ने 10 – 11 वर्ष कुमिटे इवेंट में कांस्य पदक, मनाली कुमारी ने 12 – 13 वर्ष कुमिटे इवेंट में कांस्य पदक, संजना वत्स ने 12 वर्ष काता इवेंट में कांस्य एवं 12 – 13 वर्ष कुमिटे इवेंट में कांस्य पदक, दिव्यानी कुमारी ने सीनियर महिला वर्ग काता इवेंट में रजत पदक जीतने में कामयाब रहे। वहीं शची निकरण ने 14 – 15 वर्ष कुमिटे इवेंट में बेहतर प्रदर्शन करने के बावजूद पदक से चुकी। इसी प्रतियोगिता के बालक वर्ग में अर्जुन ने 10 वर्ष काता इवेंट में कांस्य पदक, बंटी कुमार ने 11 वर्ष काता इवेंट में स्वर्ण पदक एवं 10 – 11 वर्ष कुमिटे इवेंट में भी स्वर्ण पदक, अमन राज ने 12 – 13 वर्ष कुमिटे इवेंट में कांस्य पदक, माधव आनंद ने 14 वर्ष काता इवेंट में रजत पदक, सोजल कुमार खड्गी ने सीनियर पुरुष वर्ग काता इवेंट में स्वर्ण पदक जीतने में सफल रहे।

Advertisements

सभी विजयी खिलाड़ियों को नालंदा हेल्थ क्लब में गोल्डन फिस्ट कराटे स्कूल इंडिया के जिला अध्यक्ष सेन्सई भीम कुमार एवं सभी खिलाडियों ने भव्य स्वागत किया। और गोल्डन फिस्ट कराटे स्कूल इंडिया के टेक्निकल डायरेक्टर एवं चीफ कोच हाँशी नलिन कुमार, जेनरल सेक्रेटरी रेंशी पिंकी सिंह, गोल्डन फिस्ट कराटे स्कूल इंडिया – बिहार के जेनरल सेक्रेटरी सेंसई राजेश कुमार जी ने भी ढेर सारी बधाईयाँ दिया और साथ ही साथ उज्जवल भविष्य की कामना किया। यह जानकारी बिहार राज्य के अफिसियल टीम कोच रेन्शी शीतल खाड्गी ने दी। और उन्होंने यह भी बताई की इस सफलता के पीछे हमारे गुरु देव क्योशी संजय खड्गी जी का खेल एवं खिलाड़ी के प्रति समर्पण साथ ही साथ बहुत बड़ा योगदान है।

Related posts

तीन दिवसीय बिहार फोटो वीडियो एक्सपो के पहले दिन ‘जीरो बजट फ़िल्म मेकिंग’ पर ख़ास चर्चा

भारतीय लोकहित पार्टी ने मुख्यमंत्री से की मांग

जमीन कब्जा को लेकर सेवानिवृत दरोगा ने आंख में झाेंक दिया मिर्चा पाउडर, जाने लगी आंख की रोशनी