एसएसबी ने तस्करी के प्रतिबंध नशीली दवाइयां किया जप्त!

अररिया, रंजीत ठाकुर एसएसबी 56 वीं वाहिनी मुख्यालय बथनाहा के कमांडेंट सुरेंद्र विक्रम के निर्देश पर शनिवार को गुप्त सूचना के आधार पर “ए” समवाय फुलकाहा के सीमा चौकी पथराहा के कार्यक्षेत्र अंतर्गत मेहता टोला पथराहा के सीमा पिलर संख्या-190/2 के समीप गस्ती के दौरान भारी मात्रा में प्रतिबंध नशीली दवाइयां को बरामद किया है।

Advertisements
ad3

एसएसबी जवानों से मिली जानकारी के अनुसार एक व्यक्ति नेपाल से थैला में सामान लेकर भारतीय क्षेत्र में प्रवेश किया। जैसे ही उसकी नजर जवानों पर पड़ा थैला छोड़कर नेपाल की तरफ भाग गया। थैला को जप्त कर तलाशी किया गया तो उसमें से ट्रामाडोल हाइड्रोक्लोराइड टैबलेट 1700 स्ट्रिप पाया गया जो नेपाल से भरतीय क्षेत्र के गांव के तरफ ले जाने के फिराक में था। जप्त दवाई को कागजी कार्रवाई कर अग्रेतर कार्रवाई हेतु घूरना थाना पुलिस को सुपुर्द कर दिया।

Related posts

भरगामा में जदयू कार्यालय का हुआ उद्घाटन

मधुबनी में प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर कार्यकर्ताओं ने जन-जन को दिया निमंत्रण

जयप्रभा मेदांता हॉस्पिटल में 1800 से ज्यादा कर्मचारियों को फायर सेफ्टी का प्रशिक्षण