मध्य विद्यालय पथरदेवा में एसएसबी ने किया वृक्षारोपण



अररिया, रंजीत ठाकुर भारत नेपाल सीमा से सटे सोनापुर पंचायत के मध्य विद्यालय पथरदेवा में आज शुक्रवार को एसएसबी 56वीं वाहिनी पथरदेवा कैंम्प के जवानों ने पर्यावरण बचाओ अभियान के तहत स्कूली बच्चों एवं शिक्षक के साथ पौधारोपण कार्यक्रम चलाया। यह कार्यक्रम एसएसबी बी कंपनी फुलकाहा के इंचार्ज इंस्पेक्टर हरबंस लाल एवं पथरदेवा बीओपी प्रभारी सब इंस्पेक्टर सूरत सिंह चौहान के नेतृत्व में चलाया गया। बच्चों को ऊर्जा वर्धन करते हुए विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक संजय कुमार मिश्र ने पर्यावरण पर प्रकाश डालते हुए पौधे लगाने का महत्व को बताया। साथ ही एसएसबी जवानों द्वारा किए गए इस कार्य का उन्होंने सराहना की।

Advertisements

कहा जवानों के द्वारा सीमा की सुरक्षा करते रहने के साथ साथ देश व समाज तथा पर्यावरण हित में विभिन्न प्रकार के सामाजिक कार्यक्रम भी करते रहते हैं। इसके लिए हम समस्त एसएसबी को धन्यवाद देते हैं। वहीं मौके पर उपस्थित दोनों कैंप के प्रभारी इंस्पेक्टर ने भी अमृत महोत्सव के तहत पर्यावरण बचाओ अभियान चलाकर बच्चों को पर्यावरण की महत्व को बताते हुए, कहा आप लोग प्रत्येक दिन एक पौधा लगाने का संकल्प लें तथा दूषित पर्यावरण को शुद्ध करें। इस कार्यक्रम में विद्यालय परिवार के ओर से प्रभारी प्रधानाध्यापक संजय कुमार मिश्र शिक्षिका नीलू कुमारी राय, लूबना परवी,रुबीना प्रवीण,सारिका कुमारी, नगमा रियाज,पिंकी कुमारी, अंजल कुमारी ,तथा शिक्षक डोमी प्रसाद यादव ,एवं चंदन कुमार के अलावे एसएसबी के सब इंस्पेक्टर किशनलाल , हवलदार प्रदीप चेतिया जवान बसंत बी गोगोई ,मयंक राजपाल, आदि अन्य जवान शामिल थे।

Related posts

पटना में रामकृष्ण नगर में दशहरा के दसवीं के रोज से लापता युवक का मिला शव, सड़क जामकर प्रदर्शन

तीन दिवसीय संतमत सत्संग का समापन

जिलाधिकारी ने किया स्वास्थ्य संबंधी योजनाओं की समीक्षा, दिया जरूरी निर्देश