मदर्स इण्टरनेशनल अकादमी मे पद अलंकरण समारोह

फुलवारी शरीफ, (न्यूज़ क्राइम 24) मदर्स इण्टरनेशनल अकादमी, फुलवारी शरीफ, पटना के भव्य सभागार में विद्यालय प्रबंधन के द्वारा शिक्षकों एवं विद्यार्थियों के बीच पद अलंकरण समारोह का आयोजन किया गया. इस अवसर पर उपस्थित शिक्षकों एवं विद्यार्थियों ने विद्यालय की प्राचार्या सुप्रिया चटर्जी के समक्ष पद ग्रहण कर निष्ठा एवम् कर्तव्यपालन का शपथ लिया. सभागार में अनुशासन और शांति का साम्राज्य छाया था. बालिका वर्ग में रेखा गुप्ता, अजीत कुमार, रजनी ख़ातून एवम् – आफरीना खान जैसे सम्मानित शिक्षको ने पद्भार ग्रहण किया.इन्हें क्रमशः गंगा, यमुना, व्यास तथा झेलम हाउस में हाउस मास्टर का पदभार सौंपा गया. बालक वर्ग में रौली सिन्हा, भारती पाण्डेय, मनीष कुमार – तथा विकाश कुमार वर्मा को पदभर सौंपा गया।

विद्यालय के अंग्रेजी, हिंदी, गणित, विज्ञान तथा सामाजिक विज्ञान के विभागाध्यक्ष के रूप में क्रमशः अनूप भट्टाचार्या, फौजिया कमाल, विनय कुमार सिंहा, प्रतिभा सिंह, अजीत कुमार, तनवीर अहमद, सुनील कुमार, प्रिया रंजन, राजीव कुमार तथा आफरीना खान जैसे शिक्षकों का चयन किया गया. असेंबली का इन्चार्ज शीतल बख़्शी, श्वेता पाण्डेय, – कुमारी सपना एवम् फरहा परवीन जैसी शिक्षिकाओं को दिया गया. स्पोकन इन्चार्ज नाहिद अहमद, नंदिता चक्रवर्ती, शिशुपाल सिंह एवम फौजिया कमाल को बनाया गया।

अनुशासन कायम रखने की जिम्मेवारी फैयाज़ अहमद खान, शादान शर्फी, शुभम् कुमार तिवारी एवम राजीव कुमार को दी गई. को-करिकुलम इन्चार्ज ओरूसा मरियम, हिमांशु शेखर, अनूप भट्टाचार्या एवम अंजना सिंहा जैसे सम्मानित शिक्षको को बनाया गया.विद्यालय का उप-कप्तान दशम् ‘ब’ की छात्रा एलहम तनवीर को बनाया गया.हाऊस कैप्टन क्रमशः अलिशा, लाडली मुस्कान, रहनुमा एवम् शबनम को बनाया गया. उप कप्तान अमिशा, आयेशा, तहमीना एवम अनम बनी.खेल कप्तान तथा उप कप्तान क्रमशः सिमरा एवम अलविना को बनाया गया.असेंबली, स्पोकेन, अनुशासन तथा सेनिटेशन इन्चार्ज के लिए क्रमशः शिफा, सफूरा, अलीना, माहरीन, शाहमा तथा आलिया को पदभार सौंपा गया.

Advertisements

विद्यालय के निदेशक अरशद अहमद ने कहा, कि “किसी संस्था के सुचारू और सुव्यवस्थित संचालन के लिए शिक्षकों और विद्यार्थियों के बीच इस तरह के कार्य-भार का वितरण नितांत आवश्यक है.

विद्यालय की प्राचार्या सुप्रिया चटर्जी ने भी उत्साहित शिक्षक वृंद एवम् विद्यार्थीगण को संबोधित करते हुए कहा, कि “ऐसे कार्यक्रमों के द्वारा विद्यालय प्रबंधन का कर्तव्य और दायित्व होता है कि वह विद्यालय के प्रति पूर्णरूप से समर्पित शिक्षकों व विद्यार्थियों को सम्मानित करे. यह कार्यक्रम उनमें एक नई ऊर्जा का संचार कर अपने कर्त्तव्य पालन के लिए उन्हें ऊर्जावान बनाता है.

Related posts

पटना में रामकृष्ण नगर में दशहरा के दसवीं के रोज से लापता युवक का मिला शव, सड़क जामकर प्रदर्शन

तीन दिवसीय संतमत सत्संग का समापन

जिलाधिकारी ने किया स्वास्थ्य संबंधी योजनाओं की समीक्षा, दिया जरूरी निर्देश