एसएसबी द्वारा महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने हेतु दुबटोला में किया गया 30 दिवसीय निःशुल्क सिलाई प्रशिक्षण का शुभारंभ

अररिया, रंजीत ठाकुर। 56वीं वाहिनी एसएसबी बथनाहा के कमांडेंट सुरेंद्र विक्रम के निर्देशन में 14 दिसंबर गुरुवार को मध्य विद्यालय हरिरा, डूबा टोला में सीमावर्ती महिलाओं के लिए 30 दिवसीय निःशुल्क सिलाई प्रशिक्षण का शुभारंभ कराया गया। यह कोर्स मध्य विद्यालय हरिरा में उषा बुटीक फारबिसगंज द्वारा चलाया जाएगा, जिससे महिलाएं सुविधाजनक तरीके से अपने गांव में ही रहकर कोर्स को संपन्न कर सके । मौके पर उपस्थित समस्त महिला प्रशिक्षुओं को संबोधित करते हुए 56वीं वाहिनी के कमांडेंट श्री विक्रम ने कहा सशस्त्र सीमा बल सीमा की सुरक्षा के पश्चात आप सभी के सेवा और सुरक्षा के लिए सदैव तत्पर है।

उन्होंने कहा कि इस प्रशिक्षण को शुभारंभ करने का मूल उद्देश्य है कि आप सभी आत्मनिर्भर बनें और सम्मानपूर्वक जीवन व्यतीत करें। मैं यहां उपस्थित समस्त महिला प्रशिक्षुओं को कोर्स के शुभारंभ पर हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई देता हूं और आशा करता हूं कि आप सभी नियमित रूप से कोर्स को पूर्ण करेंगे तथा इस कौशल विकास प्रशिक्षण को सफल बनाएंगे। उन्होंने कहा कि हमारे देश की महिलाएं जब आत्मनिर्भर होंगी तब हमारे देश का सर्वांगीण विकास संभव हो पाएगा ।

Advertisements

उन्होंने कहा समय-समय पर नागरिक कल्याण कार्यक्रम के तहत विभिन्न कौशल विकास प्रशिक्षण, निशुल्क मानव चिकित्सा शिविर एवं निशुल्क पशु चिकित्सा शिविर फ्री मेडिकल चेकअप ओपीडी चलाया जाता है आप लोग इसका लाभ उठाएं। इस कार्यक्रम में मौके पर उपस्थित उषा बुटीक स्कूल फारबिसगंज की मैनेजर श्रीमती सविता ठाकुर द्वारा आगामी 30 दिवसीय सिलाई प्रशिक्षण के पाठ्यक्रम के बारे में उपस्थित समस्त महिला प्रशिक्षु को विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई।

कार्यक्रम में उपस्थित मध्य विद्यालय हरिरा के प्राचार्य ललित नारायण देव एवं अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने एसएसबी द्वारा संचालित इस कार्यक्रम की काफी सराहना की। मौके पर डी कंपनी प्रभारी निरीक्षक वांखो शुंग, उषा बूटीक की प्रशिक्षिका श्रीमती सुमन कुमारी, महिला प्रशिक्षु, स्थानीय ग्रामीण, तथा जवान मौजूद थे।

Related posts

पटना में रामकृष्ण नगर में दशहरा के दसवीं के रोज से लापता युवक का मिला शव, सड़क जामकर प्रदर्शन

तीन दिवसीय संतमत सत्संग का समापन

जिलाधिकारी ने किया स्वास्थ्य संबंधी योजनाओं की समीक्षा, दिया जरूरी निर्देश