अररिया,रंजीत ठाकुर शुक्रवार 13 अगस्त 2024 को 56वीं वाहिनी बथनाहा के कमांडेंट सुरेन्द्र विक्रम के निर्देशन एवं नेतृत्व में आगामी स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में ” हर घर तिरंगा अभियान ” के तहत वाहिनी मुख्यालय बथनाहा से लेकर आई सी पी गेट जोगबनी तक अधिकारियों एवं जवानों द्वारा काफी जोश व उत्साहपूर्वक साइकिल रैली का आयोजन किया गया।
जिसमें वाहिनी के जवानों ने बढ़चढकर हिस्सा लिया तथा स्थानीय जनता को 13 अगस्त से लेकर 15 अगस्त तक अपने अपने आवास और परिसर में तिरंगा झंडा लहराने के लिए जागरूक किया गया। इस अवसर पर 56 वीं वाहिनी के सैकड़ों की संख्या में महिला व पुरुष जवान उपस्थित रहे।