सरस्वती शिशु विद्या मंदिर कटहरा में उपहार वितरण कार्यक्रम आयोजित

अररिया, रंजीत ठाकुर स्थानीय विद्यालय सरस्वती शिशु/ विद्या मंदिर, कटहरा, फारबिसगंज में मंगलवार को प्रबंध समिति के उपाध्यक्ष राम प्रकाश प्रसाद की अध्यक्षता में उपहार वितरण का कार्यक्रम रखा गया । संपूर्ण सामग्री उपाध्यक्ष के माध्यम से प्राप्त हुआ। इस कार्यक्रम में विद्यालय के सभी भैया/बहनों और आचार्य/ आचार्यों के बीच उपहार वितरण किया गया। मुख्य अथिति के रूप में लोक शिक्षा समिति,बिहार के प्रदेश सचिव रामलाल सिंह उपस्थित रहे। उन्होंने भैया/बहनों को संबोधित करते हुए कहा राह संघर्ष की जो चलता है, वो ही संसार को बदलता है, जिसने रातों से है जंग जीती , सुबह सूरज बनकर वही चमकता है। ऐसी कोई चीज नहीं है जो तुमसे ना हो पाए । इसीलिए समय से पहले हार मत मानो क्योंकि ये यही समय है जो तुम्हें समझा कर आगे ले जाएगा।

Advertisements

कार्यक्रम के प्रखर वक्ता और प्रबंध समिति के सचिव शिवनारायण दास “भानु” ने अधिकारी, आचार्यों को संबोधित करते हुए कहा की जिन खोजा तिन पाइया, गहरे पानी पैठ, जो बोरा डुबन डरा, रहा किनारे बैठ । जो लोग लगातार प्रयत्न करते हैं, मेहनत करते हैं वह कुछ ना कुछ पाने में जरूर सफल हो जाते हैं। जैसे कोई गोताखोर जब गहरे पानी में डुबकी लगाता है तो कुछ ना कुछ लेकर जरूर आता है लेकिन जो लोग डूबने के भय से किनारे पर ही बैठे रहे हैं उनको जीवन पर्यत्न कुछ नहीं मिलता। इसीलिए हम सभी हमेशा प्रयासरत रहें विद्यालय के उत्थान में जहां तक जो संभव हो करते रहेंगे। अधिकारियों का परिचय विद्यालय के प्रधानाचार्य आलोक कुमार शर्मा ने किया। इस मौके पर विद्यालय के मीडिया प्रभारी आचार्य अजय कुमार राय, सह – सचिव कार्नल दास, देवकला देवी, आचार्य अरविंद कुमार दास, संतोष कुमार दास,रिया कुमारी, विनोद कुमार राय, शबनम देवी, बुल्टी मित्रा, नेहा कुमारी के दर्जनों भैया/बहन और कर्मचारी उपस्थित रहे।

Related posts

महिलाओं और शिशुओं की स्वास्थ्य सुरक्षा के लिए प्रखंड अधिकारियों को दिया गया सुमन कार्यक्रम का प्रशिक्षण

पिता को मालूम नहीं बेटा को क्या हो गया है? तीन बहनों का सबसे छोटा भाई था शहीद एएसआई

सामान्य प्रशासन विभाग, बिहार ने 2022-2024 के परिपत्रों का व्यापक संकलन जारी किया