अररिया(रंजीत ठाकुर): एसएसबी 56 वीं वाहिनी बीओपी फुलकाहा के जवानों ने सूचना के आधार पर दो बाइक ,420 बोतल शराब सहित एक व्यक्ति को धर दबोचा। वहीं एक व्यक्ति बाइक छोड़ भागने में सफल रहा। मिली जानकारी के अनुसार मानिकपुर वार्ड संख्या 7 निवासी अशोक राम नेपाल से शराब लेकर भारतीय क्षेत्र में प्रवेश कर अन्य स्थानों पर लेकर जा रहा था, जिसकी सूचना एसएसबी इंस्पेक्टर करम सिंह को मिला। सूचना मिलते ही श्री सिंह के नेतृत्व में जवानों ने तस्कर को पीछा कर हनुमान नगर डुमरिया के पास धर दबोचा। वहीं एक तस्कर अपनी बाइक व शराब छोड़ मौके से भाग निकला।जप्त बाइक व शराब सहित उक्त व्यक्ति को फुलकाहा थाना पुलिस को सुपुर्द किया। पुलिस ने न्यायिक हिरासत में अररिया भेज दिया है।