महिला का शव बरामद, लोगों में फैली सनसनी

हाजीपुर(प्रवीण सोहल): मुकेरियां हाईडल नहर के पावर हाउस नम्बर दो के गेटों में से एक महिला का शव मिलने का समाचार प्राप्त हुआ है l पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार हाजीपुर पुलिस को जैसे ही पावर हाउस नम्बर दो के गेटों में से एक महिला का शव मिलने का समाचार मिला तो हाजीपुर पुलिस के इ.एस.आई.राजिंदर सिंह कांस्टेबल गुरदीप सिंह के साथ पावर हाउस नम्बर दो के गेटों पर पहुंचे वहां उन्होंने फायर ब्रिगेड तलवाड़ा के कर्मचारियों के सहयोग से महिला के शव को नहर से बाहर निकाला जिस की पहचान सोनी कुमारी (25) पत्नी स्वर्ण कुमार वासी गांव गोईवाल पुलिस स्टेशन तलवाड़ा के रूप में हुई है l हाजीपुर पुलिस को दिए बयान में मृतिका के पति स्वर्ण सिंह ने बताया कि सोनी कुमारी जो एक बच्चे की मां है और दिमागी तौर पर परेशान रहती थी l हाजीपुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर स्वर्ण सिंह के बयानों के आधार पर 174 की करवाई के उपरंत शव का मुकेरियां के सरकारी अस्पताल में पोस्ट मार्टम करवा कर परिवार के हवाले कर दिया है।

Advertisements

Related posts

ज्वेलर्स में लूटपाट की नाकाम कोशिश, बाइक सवार अपराधी ने की गोलीबारी

कुंभ नहा कर लौट रहे जहानाबाद के टोला सेवक की नौबतपुर में गला घोटकर हत्या!

कंकड़बाग राम लखन पथ में जमीन विवाद में एक मकान में घुसे हथियारबंद अपराधी