अररिया, रंजीत ठाकुर आज रविवार 26 जनवरी 2025 को गणतंत्र दिवस के अवसर पर 56 वीं वाहिनी एसएसबी बथनाहा में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया । वाहिनी में कार्यक्रम से पूर्व अधिकारियों द्वारा सीमा चौकियों में झंडोतोलन किया गया और महानिदेशक महोदय का संदेश पढ़कर सुनाया गया। वाहिनी मुख्यालय के कार्यक्रम में 56वीं वाहिनी के कमांडेंट सुरेन्द्र विक्रम द्वारा सम्मानपूर्वक राष्ट्रीय तिरंगा को फहराया गया एवं राष्ट्रीय ध्वज को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। गणतन्त्र दिवस के अवसर पर एसएसबी के महानिदेशक महोदय द्वारा प्राप्त शुभकामना संदेश को सुरेन्द्र विक्रम कमांडेंट द्वारा पढ़ कर सुनाया गया। तपश्चात कमांडेंट 56 वीं वाहिनी द्वारा आज के इस दिवस के विशेष महत्व को बताते हुए कहा कि हमारा संप्रभुत्वसम्पन्न गणतंत्र राष्ट्र वीर क्रान्तिकारीयों एवं वीरांगनाओं के अमूल्य बलिदान के स्वरूप में प्राप्त हुआ है। इस अवसर पर कमांडेंट महोदय द्वारा बल में उत्कृष्ट योगदान देने वाले कार्मिकों को डीजी डिस्क , आईजी कमेंडेशन तथा कमांडेंट 56 वीं वाहिनी बथनाहा द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया और समस्त कार्मिकों के परिवार सहित गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी गई।
इस अवसर पर वहिंनी मुख्यालय में बच्चों के लिए जलेबी रेस, स्पून लेमन रेस, अधीनस्थ अधिकारियों एवं जवानों के बीच टग ऑफ वॉर, महिला कार्मिको और संदीक्षा मेंबर्स के बीच टग ऑफ वार,संदीक्षा सदस्याओं के लिए मटका फोड़ एवं म्यूजिकल चेयर इत्यादि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया तथा प्रतियोगिता में विजेता प्रतिभागियों के उत्साहवर्धन हेतु पुरस्कृत भी किया गया। तत्पश्चात जवानों के साथ बडा खाना का भी आयोजन किया गया। जिसमें कमांडेंट(मेडिकल) एस के शिंदे,द्वितीय कमान अधिकारी कस्तूरी लाल, उपकमांडेंट पूर्णेंदु प्रभाकर, उपकमांडेंट मदन मोहन भट्ट, डॉ. एमएस लीला (सहायक कमांडेंट मेडिकल) और वाहिनी के समस्त कार्मिक उपस्थित रहे। इस अवसर पर नेपाली काउण्टरपार्ट को मिठाई भी भेंट की गयी l