एसएसबी ने 80 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार!

अररिया, रंजीत ठाकुर भारत नेपाल सीमा से सटे 56 वीं वाहिनी एसएसबी जोगबनी “सी कंम्पनी” के जवानों ने सोमवार की देर शाम सूचना के आधार पर सीमा पिलर संख्या-179/2 के समीप 80 ग्राम ब्राउन शुगर के एक व्यक्ति को धरदबोचा। दबोचे गए व्यक्ति से पूछताछ करने पर अपना नाम गुल मोहम्मद पिता स्वर्गीय वजुल साह, ग्राम इस्लामपुर, थाना जोगबनी, वार्ड-संख्या-06 जोगबनी, जिला अररिया बताया है।

Advertisements

ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार व्यक्ति का कागजी कार्रवाई कर अग्रिम कार्रवाई हेतु मंगलवार को जोगबनी थाना पुलिस के हवाले कर दिया है। वहीं पुलिस ने गिरफ्तार व्यक्ति से आवश्यक पूछताछ के बाद ब्राउन शुगर के साथ न्यायिक हिरासत में अररिया भेज दिया है। इस आशय की जानकारी एसएसबी कैंम्प प्रभारी ने दी है। इस अभियान में एसएसबी कैंप प्रभारी जोगबनी असिस्टेंट कमांडेंट अर्जुन अदनोर, निरीक्षक पशुपति सिंह के अलावे अन्य जवान शामिल थे।

Related posts

मारवाड़ी महिला समिति पटना सिटी शाखा ने होली उत्सव में बिखेरे रंग

रोजगार देने में बिहार अव्वल, कम हो रहा पलायन

मीठापुर परसा एलिवेटेड के बीच आ रहे स्वर्गीय राम गोविंद सिंह स्मारक को स्थानांतरित किया जाएगा