तलवाड़ा(प्रवीण सोहल): एंटी करप्शन फाउंडेशन इंडिया पंजाब के वाइस चेयरमैन शिवम शर्मा ने जानकारी देते हुए कहा कि कंडी क्षेत्र विधान सभा दसूहा ब्लॉक तलवाड़ा के गांव धरमपुर देवी, बेडिंग , चमूही ,चतरपुर, तुंग आदि, काफी गांवों में लंबे समय से नेटवर्क की समस्या चलती आ रही है , समय समय पर इसकी मांग भी उठाई जाती रही है।हालही में कुछ गांवों के सदस्यों द्वारा लिखित रूप में गांव की नेटवर्क समस्या का हल करवाने के लिए कहा गया था ,इसके तुरंत बाद केंद्रीय राज्य मंत्री श्री सोम प्रकाश जी से मुलाकात करके मैंने नेटवर्क की समस्या का तुरंत हल करने का आग्रह किया था , माननीय मंत्री जी ने नेटवर्क की समस्या को मुख्य रखते हुए संबंधित विभाग के मंत्री को पत्र भेज कर समस्या का हल करने को कहा है । जिसकी एक कॉपी उनके द्वारा मुझे भेजी गई । आज इसकी एक कॉपी मैने गांव में पहुंचाई , गांववासियों ने केंद्रीय राज्य मंत्री श्री सोम प्रकाश जी का धन्यवाद करते हुए कहा कि अब जिस प्रकार इस कार्य की शुरुआत हुई है उसी प्रकार अब जल्द से जल्द गांव में टावर भी लग जाए जिससे जल्द जल्द नेटवर्क की समस्या दूर हो जाए। इस मौके पर सुशील कुमार, जगदीश राम, कैप्टन हरनाम सिंह, डाक्टर विशन दत्त, पूर्व सचिव हरदेव सिंह, अजय कुमार, सुभाष सिंह, राकेश कुमार, ध्यान सिंह इत्यादि मौजूद रहे।