अररिया(रंजीत ठाकुर): असंगठित क्षेत्र में कार्य करने वाले मजदूर एवं कृषि श्रमिक के अधिकार के लिए निरंतर प्रयत्न कई संगठनों द्वारा किए जाते रहे हैं। मजदूरों को सभी सरकारी योजनाओं सहित अन्य सभी प्रकार के लाभ दिलाने हेतु हरिजन मजदूर संघ कृषि श्रमिक(ट्रेड यूनियन) की एक बैठक बबुआन पंचायत के वार्ड संख्या 11 स्थित गौरांग मंडल के दरवाजे पर शुक्रवार को संपन्न हुई,जिसमें बड़ी संख्या में उन मजदूरों एवं कृषि श्रमिकों ने भाग लिया। यह बैठक अपराहन 3:00 बजे प्रारंभ हुई,जो देर शाम तक चलती रही. इस बैठक में मजदूरों के सभी अधिकारों सहित सभी सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने को लेकर चर्चा की गई. संगठन के प्रधान अध्यक्ष बौआलाल राम ने उपस्थित श्रमिकों को संबोधित करते हुए कहा कि माननीय उच्च न्यायालय के आदेशानुसार अब तक सभी कामगार मजदूरों का जॉब कार्ड एवं अन्य योजनाओं का लाभ मिल जाना चाहिए था,परंतु दुर्भाग्य से अब तक अधिकांश मजदूरों को जॉब कार्ड सहित सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल पाया है, जिसे दिलाना संगठन की जिम्मेदारी होगी। इसके साथ साथ प्रधानमंत्री आवास योजना विधवा पेंशन योजना महिला श्रमिकों के कल्याण योजना शहीद अन्य योजनाओं का लाभ सभी श्रमिकों को दिलाना हमारी जिम्मेवारी होगी। संगठन का प्रयास होगा कि एक भी श्रमिक भूखा ना सोए और बिना काम का ना रहे.
वहीं कार्यालय सचिव ललित कुमार यादव, राज्य उपाध्यक्ष रामेश्वर राम तथा पथराहा पंचायत के अध्यक्ष हेम नारायण मंडल ने भी अपने- अपने विचार रखे। निगरानी समिति के पदाधिकारियों में रघुनाथ लखोटिया,पुनीत लाल हजारी,हरिलाल राम, अशोक दास,राजकुमार चौधरी,लालमोहन मंडल, कारी मंडल,हलधर शर्मा, झमेली मुखिया, एवं महेंद्र चौधरी भी इस मौके पर मौजूद थे, जबकि स्थानीय महिला एवं पुरुष श्रमिकों में गौरांग मंडल,चितरंजन मंडल, शंभू मंडल,मणिलाल मंडल,फुलिया देवी,चंदन मंडल,रिंकू मंडल,गीता देवी, प्रमिला देवी,अविता रानी, उर्मिला देवी आदि करीब ढाई सौ श्रमिक मौजूद थे।