शिव भक्त दंपति दिनेश बहल एवं सोनिका बहल की मंदिर परिसर के नज़दीक दुर्घटना में मौत!

मुकेरियां(प्रवीन सोहल)। पोंग डैम तलवाड़ा के नजदीक पड़ते हरि ओम मंदिर में शाम लगभग 4 बजे परिवार सहित माथा टेकने गए शिव भक्त दिनेश बहल पुत्र धर्मवीर बहल एवं सोनिका बहल पत्नी दिनेश बहल निवासी आदर्श नगर मुकेरियां की मंदिर परिसर के नजदीक दुर्घटना में मौत हो गई।

Advertisements

जानकारी के अनुसार दोनों पति पत्नी अपने बेटे शुभम बहल व एक अन्य पड़ोसी के बेटे राजवीर सिंह के साथ मंदिर तक ऊपर जाने के लिए सामान ढोने के लिए बनाई गई ट्रॉली में बैठ गए, परंतु रास्ते में ही ट्राली की रस्सी टूट जाने से दिनेश बहल एवं उनकी पत्नी सोनिका की मौत हो गई।
जबकि शुभम पुत्र दिनेश बहल एवं राजवीर सिंह पुत्र हरेंद्र पाल सिंह को गंभीर अवस्था में मुकेरियां के एक निजी अस्पताल में दाखिल करवाया गया।

Related posts

पठानकोट की 28 साल की बेटी ने किया पंजाब का नाम रोशन

अपनी मांगों को लेकर कंडी गांव ढोलवाहा के लोग बैठे मरणवृत पर

उना‍ति ड्रोन अकादमी का उद्घाटन: पंजाब और अन्य राज्यों में ड्रोन ट्रेनिंग की नई पहल