फुलवारी में सड़क किनारे कचरा के ढेर के चलते फिसल गई स्कूटी

Advertisements

&NewLine;<p><&sol;p>&NewLine;&NewLine;&NewLine;&NewLine;<p><strong><mark style&equals;"color&colon;&num;cf2e2e" class&equals;"has-inline-color has-vivid-red-color">फुलवारीशरीफ&lpar;अजीत यादव&rpar;&colon;<&sol;mark><&sol;strong> पटना खगौल मुख्य मार्ग पर महावीर कैंसर संस्थान के सामने फेंका हुआ कचरा एक महिला की मौत का सबब बन गया&period; सड़क पर पसरा कूड़ा कचरा के चलते वहां से गुजर रही एक स्कूटी सवार मां बेटी का स्कूटी सिलिप कर सड़क पर गिरा और पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने महिला को कुचल दिया जिससे महिला की मौत दस्ते घटनास्थल पर ही हो गई जबकि उसकी बेटी बाल-बाल बच गई&period; हादसे के बाद ट्रक चालक फरार होने में सफल हो गया&period; वही मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई &period; आंखों के सामने मां की कुचलकर मौत के बाद क्षत-विक्षत शव को देख बेटी का हाल की हालत बदहवास सी हो गई&period;<&sol;p>&NewLine;&NewLine;&NewLine;&NewLine;<p>बेटी मां के शव के पास ही विलाप करने लगी&period; वही सुचना मिलने पर पहुंची फुलवारी शरीफ थाना पुलिस डेड बॉडी को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया&period; इधर मृतका की पहचान नौबतपुर के शहर रामपुर निवासी स्व नकुल साह की पत्नी 46 साल की चंद्रमणि देवी के रूप में होते ही परिजनों में चित्कार मच गया &period; रोते बिलखते परिजन घटनास्थल और फिर एम्स पहुंचे &period;<br><&sol;p>&NewLine;&NewLine;&NewLine;&NewLine;<p>लोगों का कहना है की महावीर कैंसर संस्थान के सामने रोजाना ऑटो चालकों की मनमानी के चलते सड़क पर जाम स नजारा रहता है&period; वहीं सड़क किनारे फेंका हुआ कूड़ा कचरा के चलते ही वहां से गुजरना मुहाल हो जाता है &period; सड़क पर बिखरा पड़ा कूड़ा कचरा के ढेर से स्कूटी फिसल गई&period; इस हादसे में स्कूटी पर सवार पीछे बैठी महिला सड़क पर फेंका गई और पीछे से तेज रफ्तार ट्रक ने महिला कुचल दिया &period;बता दें की इससे पहले भी इस घटनास्थल पर हादसे में कई लोगों की जानें जा चुकी है &period; स्थानीय लोगों का कहना है कि महावीर कैंसर संस्थान के सामने कूड़ा फेंकने के लिए कचरे का डब्बा भी रखा हुआ है उसके बावजूद लोग डब्बा के बाहर ही सड़क पर कचरा फेंक कर चले जाते हैं जिसके चलते बराबर दुर्घटना होते रहता है&period; <&sol;p>&NewLine;&NewLine;&NewLine;&NewLine;<p>स्थानीय लोगों ने बताया कि रविवार को नगर परिषद के सफाई कर्मी छुट्टी पर रहते हैं जिसके चलते महावीर कैंसर संस्थान के सामने पड़ा हुआ कूड़ा कचरा नहीं उठाया गया &period; थानाध्यक्ष फुलवारी सफेद आलम ने बताया कि सड़क किनारे बिखरा हुआ कचरा के चलते स्कूटी फिसल गया जिससे उस पर सवार महिला की मौत हो गई सबका पोस्टमार्टम कराकर परिवार वालों को सूखने के बाद सीसीटीवी फुटेज निकालकर धक्का मारने वाले वाहन का पता लगाया जाएगा &period; वहीं मृतका के बेटा ने बताया कि उसे नहीं मालूम कि हादसे के बाद सरकारी मुआवजा कैसे मिलता है उसने बताया कि पुलिस वाले उससे नाम पता लिखकर ले गए है&period;<&sol;p>&NewLine;

Advertisements

Related posts

ईस्ट सेंट्रल रेलवे में स्तन कैंसर जागरूकता अभियान, मेदांता ने महिलाओं को किया जागरूक

एसएसबी और पुलिस ने एक घर में छापेमारी कर 9 किलो गांजा के साथ एक व्यक्ति को धरदबोचा

प्रधानमंत्री कार्यालय के अधिकारी तख्त पटना साहिब नतमस्तक हुए