निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर में 200 मरीजों का हुआ जांच

Advertisements

&NewLine;<p><&sol;p>&NewLine;&NewLine;&NewLine;&NewLine;<p><strong><mark style&equals;"color&colon;&num;cf2e2e" class&equals;"has-inline-color has-vivid-red-color">पटनासिटी&lpar;रॉबीन राज&comma; न्यूज़ क्राइम 24&rpar;&colon;<&sol;mark><&sol;strong> चौक क्षेत्र मे गोलवारा केयर एंड क्यूर क्लिनिक द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया&period; जिसमे सैकड़ों मरीजों ने अपना जांच कराया। हड्डी&comma; रीढ़&comma; नस&comma; स्त्री एवं प्रसूति रोग के विशेषयज्ञ डॉक्टर ने जांच की। शिविर में क्षेत्र से आए करीब 200 मरीजों का खून&comma; शुगर&comma; बीपी सहित अन्य संबंधी बीमारियों की चिकित्सकों ने जांच की और दवाइयां वितरित किया।<&sol;p>&NewLine;&NewLine;&NewLine;&NewLine;<p>इस मौके पर डॉक्टर वरुण कुमार गोलवारा और डॉक्टर स्वेता अग्रवाल गोलवारा ने बताया की&nbsp&semi;शिविर लगाने का मुख्य उद्देस्य वैसे गरीब व वंचित लोग जो अपना इलाज नहीं करा पाते है उनके लिये यह शिविर लगाकर उनको थोड़ी सहुलियत देने का काम कर रहे हैं। और आगे भी इस तरह का कैम्प लगाने का कार्य किया जाएगा। इस मौके पर निखिल खन्ना&comma; ओम प्रकाश वाजपेयी&comma; राजेश शर्मा एवं राजेश कुमार मौजूद थे।<&sol;p>&NewLine;

Advertisements

Related posts

सर्वमंगला सांस्कृतिक मंच द्वारा प्रतिभा खोज कार्यशाला, बच्चों और युवाओं ने दिखाई कला की चमक

गौरीचक में छापामारी, 30 लीटर देसी चुलाई शराब के साथ चार गिरफ्तार!

मिट्टी की सेहत बचाना सभी का दायित्व, किसानों को हर सुविधा मिलेगा : कृषि मंत्री