ट्रैफिक जाम से आम लोगों को हो रही परेशानी : विनय कुमार

पटना(न्यूज क्राइम 24): पटना नगर निगम के वार्ड 28 के पार्षद विनय कुमार ने नगर अगयुक्त को जाम की समस्या को लेकर एक पत्र लिखा है जिसमे उन्होंने कहा कि पटना जंक्शन और न्यू मार्केट स्टेशन रोड के पास अव्यवस्थित यातायात व्यवस्था, दुकानदारों की अव्यवस्था के कारण पैदल चलना भी मुश्किल है. यहां उत्पन्न जाम व्यवस्था के कारण पटना जंक्शन पर ट्रेन पकड़ने वाले यात्रियों की अक्सर ट्रेन छूट जाती है. इस क्षेत्र के व्यवसायिक दुकानदार और स्थानीय निवासी भी बुरी तरह प्रभावित हैं। इस जाम से निजात दिलाने के लिए निश्चित तौर पर कार्रवाई होनी चाहिए।

Advertisements

उन्होंने सुझाव दिए है की पटना जंक्शन पर बहुत सारे ऑटो और बसें चलती हैं और वे वहां बेतरतीब ढंग से चलती हैं जिससे लोगों को बहुत परेशानी और परेशानी का सामना करना पड़ता है। रेलवे लाइन के दक्षिणी भाग से आने वाले ऑटो और बसों को पटना जंक्शन करबिगहिया में पार्किंग की व्यवस्था दी जाए, जिससे पटना जंक्शन पर ऑटो और बसों का दबाव कम हो और यातायात भी सुचारू रूप से चले। स्टेशन रोड टाटा पार्क में आने वाले ऑटो वालों को बुद्ध स्मृति पार्क के पास पार्किंग में सभी ऑटो की पार्किंग की व्यवस्था करनी चाहिए, ताकि लोगों को सड़क पर ऑटो और बसों से छुटकारा मिल सके। पटना जंक्शन न्यू मार्केट में लगने वाले वेंडर्स को वीर कुंवर सिंह पार्क के सामने खाली पड़े प्लाटों में जगह दी जाए. न्यू मार्केट स्टेशन रोड, फ्रेजर रोड को पूरी तरह नो वेंडिंग जोन घोषित किया जाए।

Related posts

फुलवारी में प्रतिबंध के बावजूद डीजे की धुन पर प्रतिमाओं का हुआ विसर्जन

परिवार नियोजन कार्यक्रम की सफलता को लेकर कर्मियों को दिया गया जरूरी प्रशिक्षण

बच्चों की अच्छी शिक्षा राष्ट्र निर्माण का आधार : नंदकिशोर