हिंदी दिवस पर स्कूली बच्चे बच्चियों ने हुनर का किया प्रदर्शन

पटना, (न्यूज़ क्राइम 24) प्राथमिक विद्यालय प्रखंड कॉलोनी फुलवारी शरीफ में हिंदी दिवस,गणेश उत्सव और सड़क /रेलवे सुरक्षा के बारे में जानकारी दिया गया हिंदी दिवस प, अजित र बच्चों में चित्रकला प्रतियोगिता करवाया गया जिसमे सभी बच्चों ने एक से बढ़ कर चित्र बनाए. अभिभावक द्वारा चित्र देख कर प्रथम स्थान पर शीतल,दूसरे स्थान पर शिवानी ,तीसरे स्थान पर दीपा बनी विजेता तो सभी बच्चों को उपहार देकर मनोबल बढ़ाया गया.

Advertisements

शिक्षिका नीतू शाही द्वारा बच्चों को हिंदी दिवस के बारे में बताया गया.बच्चों में हिंदी स्लोगन लिखो और टॉफी खाओ प्रतियोगिता भी किया गया. इसमें भी बच्चो में लिखने का उत्साह दिखा.सड़क और रेलवे सुरक्षा के बारे में भी बताया गया बच्चों द्वारा अभिनय करके.साथ में बच्चों द्वारा गणेश उत्सव भी मनाया गया. नन्हे कलाकार सुमन और संध्या द्वारा गणेश जी का मूर्ति बनाया गया. सभी बच्चें अपने दोस्त गणेशा का मुखौटा भी बना कर गणेशा के रूप में मनमोहक झांकियां प्रस्तुत किए.

Related posts

बिल्डर की जमानत अर्जी न्यायालय मे नामंजूरअजीत आजाद एवं मानब कुमार सिंह अभी भी फरार

फाइलेरिया उन्मूलन के लिए सर्वजन दवा सेवन कार्यक्रम की पूर्णिया जिले में हुई पुन : शुरुआत

परिवार नियोजन कार्यक्रम : विकास के लिए राज्य स्तरीय पदाधिकारी ने जिले के तीन प्रखंड का किया भ्रमण