रूद्र चंडी महायज्ञ व श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान महोत्सव के आज पांचवें दिन रुद्राभिषेक

Advertisements

&NewLine;<p><&sol;p>&NewLine;&NewLine;&NewLine;&NewLine;<p><strong><mark style&equals;"color&colon;&num;cf2e2e" class&equals;"has-inline-color has-vivid-red-color">पटनासिटी&lpar;न्यूज क्राइम 24&rpar;&colon;<&sol;mark><&sol;strong> रानीपुर बाहरी में आयोजित सात दिवसीय रूद्र चंडी महायज्ञ व श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान महोत्सव के आज पांचवें दिन भगवान भोले शंकर का रुद्राभिषेक सवा मन दूध &comma;दही &comma;घी &comma;शहद एवं गंगाजल से किया गया l 21 भुदेवों द्वारा इस मौके पर मुख्य पुरोहित भोला झा उर्फ लाल बाबा तथा वीरभद्र महाराज जी के मंत्र उच्चारण से 15 यजमानों क्रमश&colon; पूर्व पार्षद अवधेश कुमार सिन्हा&comma; सुनील सिंह&comma; अनुज यादव &comma;शंकर कुमार&comma; शंभू तांती&comma; सनी कुमार &comma;भोला यादव आदि ने प्रमुख रूप से भाग लिया l <&sol;p>&NewLine;&NewLine;&NewLine;&NewLine;<p>तत्पश्चात सांय काल में महाआरती आयोजित की गई जिसमें हजारों भक्तों ने भाग लिया l मौके पर बनारस के संत सुरेश चंद्र शास्त्री भागवत कथा वाचक ने भक्त प्रल्हाद कथा भक्त ध्रुव के ईश्वर भक्ति का बखान किया l उन्होंने कहा कि सच्चे मन से भक्ति करने पर ईश्वर पग पग पर स्वयं साथ देते हैं l इस कलयुग में भगवान भक्त के वश में हैं&comma; लेकिन भक्ति निस्वार्थ और पवित्र होनी चाहिए l भागवत कथा को आगे बढ़ाते हुए राजा परीक्षित को मिले श्राप से मुक्ति का मार्ग सुकदेव जी महाराज ने बताया l<&sol;p>&NewLine;

Advertisements

Related posts

मेमोरियल ओपन ताइक्वांडो चैंपियनशिप का हुआ समापन

उन्नत आर्थोपेडिक उत्कृष्टता की ओर : AIIMS पटना में आयोजित हुआ हिप आर्थ्रोप्लास्टी CME 2025

पटना साहिब विधानसभा क्षेत्र में होगा कार्यकर्ता सम्मान समारोह : प्रदीप काश