राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद और राजद परिवार ने कांग्रेस विधायक के पुत्र के आकस्मिक निधन पर गहरा दुख जताया

पटना, अजित। राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद, पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ,नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव सहित राजद परिवार ने कांग्रेस विधायक दल के नेता डॉ शकील अहमद खान के फरजंद (पुत्र) के इंतकाल पर गहरे रंजो गम का इजहार किया है. इस दुख की घड़ी में राजद के पाटलिपुत्र सांसद डॉ मीसा भारती, पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव, प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष उदय नारायण चौधरी, राष्ट्रीय प्रधान महासचिव अब्दुल बारी सिद्दीकी, पुर्व केन्द्रीय मंत्री डॉ कांति सिंह, जयप्रकाश नारायण यादव,राष्ट्रीय मुख्य प्रवक्ता प्रो मनोज कुमार झा, राज्यसभा सांसद संजय यादव,राष्ट्रीय महासचिव भोला यादव, सैयद फैसल अली, सुनील कुमार सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह, डॉ तनवीर हसन, पुर्व मंत्री डॉ शमीम अहमद, मो इसराइल मंसूरी, शाहनवाज आलम, सुरेश पासवान, शिवचंद्र राम,प्रदेश के प्रधान महासचिव रणविजय साहू, प्रदेश मुख्य प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव, प्रदेश कोषाध्यक्ष मो कामरान, विधान पार्षद कारी मो शोहेब ,प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद ने काँग्रेस विधायक दल के नेता डॉ शकील अहमद खान के इकलौते फरजंद ( पुत्र ) अयान अहमद खान के इंतकाल पर गहरे रंजो गम का इजहार किया है. नेताओं ने कहा कि दुआ करता हूं कि अल्लाह इन्हें जन्नतुल फिरदौस में आला मुकाम अता करे, आमीन।

Advertisements

डॉ शकील खान के पुत्र अयान के इंतकाल का खबर सुनकर राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद, विधायक कारी मो शोहेब, युसूफ सलाउद्दीन, प्रदेश महासचिव अभिषेक सिंह सहित राजद के अन्य नेताओं ने उनके गर्दनीबाग स्थित आवास पहुंचकर परिवार के साथ अपनी हमदर्दी का इजहार किया और कहा कि इस दुख की घड़ी में शकील साहब के साथ राजद परिवार खड़ा है.इतनी कम उम्र में चला जाना एक बड़ा नुक्सान है।

Related posts

फुलवारी में होली के उमंग के बीच दो परिवारों में मारपीट

श्री श्याम मंदिर में हुआ होली रंगोत्सव, शाम में इत्र और फूलों की होली खेली जाएगी

मारवाड़ी युवा मंच पटना उमंग शाखा द्वारा होली मिलन का आयोजन