फुलवारी शरीफ, अजित : प्राथमिक विद्यालय प्रखंड कॉलोनी फुलवारी शरीफ में पौधा रोपण कर मनाया गया बसंत पंचमी का त्योहार. बच्चों द्वारा मां सरस्वती की मूर्ति बना कर मां सरस्वती की आराधना कर अपने आने वाले सुंदर भविष्य की कामना की. कई स्कूली बच्चियों ने मां सरस्वती का रूप धारण किया. मां सरस्वती के मनमोहक रूप में संध्या ने सभी का मन मोह लिया.
मां सरस्वती पूजा के अवसर पर शिक्षिका नीतू शाही के साथ सभी बच्चों ने फलदार और छायादार पौधा लगा कर संदेश दिया प्रकृति पूजा सबसे बड़ी पूजा है.शिक्षिका हमेशा हर शुभ दिवस पर पौधा लगा कर हर त्योहार मनाती है और अपने विद्यालय और आस-पास के लोगों को पर्यावरण संरक्षण के लिए जागृत करती रहती है और इस अभियान में बच्चों और युवा को पर्यावरण संरक्षण मित्र बना रही है.