नवल बाबु का कार्यकाल वैशाली जिला के इतिहास में सबसे सराहनीय रहा

वैशाली, (न्यूज़ क्राइम 24) जिला के देसरी डाक घर के पोस्टमार्टम (डाक बाबु) नवल किशोर सिंह के सेवानिवृत होने के उपलक्ष्य में डाक घर के कर्मचारियों द्वारा पोस्टमार्टम के सम्मान में एक भव्य विदाई समारोह का आयोजन डाक घर परिसर में किया गया। वैशाली जिला मुख्यालय से आये हुये वैशाली मंडल के पोस्टल सुपरिटेंडेंट राजीव कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि नवल बाबु का कार्यकाल वैशाली जिला के इतिहास में सबसे सराहनीय रहा। इन्होंने अपनी ड्यूटी सालों भर समय से पहले ऑफिस पहुंच कर कार्यों को सही तरीके से निष्पादित कर हमेश ऑफिस समय के बाद ही जाया करते थे।

Advertisements

इन्होंने पूरी नौकरी ईमानदारी पूर्वक निभाया है। इनके कार्यो से लोगों को सीख लेनी चाहिये। विदाई समारोह में आसपास के लोगों के साथ-साथ ग्राहकों एवं डाक घर के कर्मचारियों ने भी नवल बाबु पोस्टमास्टर सहाब की भूरि-भूरि प्रशंसा किया।विदाई में उपस्थित लोगों ने उन्हें फूल मालाओं एवं उपहारों से भर दिया। ढोलों के थाप पर सभी नाच रहे थे। वहीं विदाई के दौरान खुशी के आशु भी छलकने लगे थे। इस विदाई समारोह में वर्तमान पोस्टमार्टम रवि कुमार जी के अलावा देसरी डाक घर के सभी कर्मचारी उपस्थिति थे।

Related posts

कांग्रेस विधायक डॉ शकील अहमद खान के एकलौते पुत्र की मौत पर फुलवारी विधायक दुःखी

स्वयंसेवी संस्था प्रथम के कार्यकर्ताओं ने किया सरस्वती पूजा का आयोजन

पौधारोपण कर मनाया बसंत पंचमी