डीएम की अध्यक्षता में विभिन्न लोक कल्याणकारी एवं विकासात्मक योजनाओं की प्रगति एवं उपलब्धि की समीक्षा बैठक

अररिया(रंजीत ठाकुर): श्री प्रशांत कुमार सीएच, जिला पदाधिकारी अररिया की अध्यक्षता में मंगलवार को बीएडीपी, एमएसडीपी तथा विभिन्न लोक कल्याणकारी एवं विकासात्मक योजनाओं की प्रगति एवं उपलब्धि की समीक्षा पीपीटी के माध्यम से संबंधित विभागीय पदाधिकारियों के साथ समाहरणालय स्थित आत्मन सभाकक्ष में बैठकआहूत की गई। समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी द्वारा जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि सप्ताह में 4 दिन क्षेत्र भ्रमण एवं स्थलीय निरीक्षण करें, जो योजना पूर्ण हो गया है उसे नियमानुसार सुपुर्द एवं जो कार्य अपूर्ण है, उसे संबंधित पदाधिकारियों से समन्वय बनाकर निर्धारित समय सीमा के अंदर पूर्ण कराने का निर्देश दिया गया। सहायक योजना पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि बीएडीपी योजना अंतर्गत 2019-20 में ली गई योजना क्रमश: नगर परिषद फारबिसगंज एवं जोगबनी में बस स्टैंड निर्माण सभी अवश्य सुविधाओं के साथ स्वीकृति प्रदान की गई। इसी प्रकार फारबिसगंज प्रखंड अंतर्गत बॉस्केटबॉल कोर्ट स्टेडियम तथा जीम के साथ इनडोर स्टेडियम का निर्माण कराया जाना है। परंतु कार्यपालक अभियंता एलएईओ के द्वारा किया गया कार्य प्रगति एवं उपलब्धि संतोषजनक नहीं है। इसे गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी द्वारा कार्यपालक अभियंता एलएईओ एवं संबंधित सहायक अभियंता को हिदायत दी गई कि बसमतिया में सामुदायिक शौचालय निर्माण, खेल मैदान फुलकाहा, बथनाहा हटिया, बसमतिया हाट, सिकटी जिम, वागपरासी हटिया कुर्साकाटा, सिकटी बॉस्केटबॉल, जोगबनी फारबिसगंज बस स्टैंड, इंदौर स्टेडियम, खेल मैदान, अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र निर्माण जो अपूर्ण है।

Advertisements

उसे निर्धारित समय सीमा के अंदर मापदंड के अनुसार गुणवत्तापूर्ण पारदर्शिता के साथ निष्पादित कराने का निर्देश दिया गया। साथ ही साथ निर्माण कार्यों में संवेदक द्वारा मापदंड का अनुपालन नहीं करने की स्थिति में सामग्री की लैब में जांच करा कर दोषी संवेदक के विरुद्ध विधि सम्मत कार्रवाई करने का निर्देश कार्यपालक अभियंता एलएईओ को दिया गया। बथनाहा हटिया निर्माण का कार्य काफी निराशाजनक पाया गया। इसे गंभीरता से लेते हुए सहायक अभियंता एलएईओ का वेतन बंद करने का निर्देश दिया गया, साथ ही साथ हिदायत दी गई कि एक माह में कार्य पूर्ण नहीं करने की स्थिति में विभागीय कार्रवाई की जाएगी। कार्यपालक अभियंता एलएईओ निर्देश एवं हिदायत दी गई कि योजनाओं की जांच वरीय पदाधिकारियों द्वारा स्थलीय जांच कराया जा रहा है। उस जांच प्रतिवेदन के आलोक में संबंधित संवेदक के विरुद्ध कार्रवाई सुनिश्चित करें। जहां विकासात्मक योजनाएं संचालित है उस जमीन का सीमांकन कराले एवं सरकारी जमीन को किसी भी परिस्थिति में नहीं छोड़ें। जहां जमीन अतिक्रमण है वहां संबंधित एसडीओ एवं अंचलाधिकारी से समन्वय बनाकर निर्धारित समय सीमा के अंदर अतिक्रमण मुक्त कराने का निर्देश दिया गया। कार्यपालक अभियंता पीएचईडी को निर्देशित किया गया कि एसएसबी बथनाहा फारबिसगंज में पानी की गुणवत्ता जांच कर शुद्ध पेयजल का संचालन सुनिश्चित करें। सभी संबंधित कार्यपालक अभियंता को हिदायत दी गई कि निर्धारित मापदंड एवं गुणवत्तापूर्ण कार्यों का निष्पादन हर हालत में कराना सुनिश्चित करें। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही एवं कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। यदि निर्धारित समय सीमा के अंदर कार्य प्रगति एवं उपलब्धि संतोषजनक नहीं पाए जाने पर संबंधित के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई करने की हिदायत दी गई। सहायक योजना पदाधिकारी को निर्देशित किया गया की जो योजनाएं पूर्ण तथा कार्य चल रहा है उसका स्थलीय निरीक्षण करना सुनिश्चित करें ।बैठक में जिला योजना पदाधिकारी श्री विनोद कुमार, सहायक योजना पदाधिकारी श्री संतोष कुमार सुमन, कार्यपालक अभियंता एलएईओ एवं पीएचईडी तथा संबंधित सहायक कार्यपालक अभियंता एवं संबंधित पदाधिकारी मौजूद थे।

Related posts

एसएसबी ने बस से 4200 नशीली टैबलेट के साथ दो व्यक्ति को गिरफ्तार किया

फुलवारी में होली के उमंग के बीच दो परिवारों में मारपीट

श्री श्याम मंदिर में हुआ होली रंगोत्सव, शाम में इत्र और फूलों की होली खेली जाएगी